डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल रविवार को बारिश की वजह से टाले जाने के बाद सोमवार 29 मई, 2023 को रिजर्व डे पर खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंसस की टीम खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार है और फैंस मैच देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अहमदाबाद के मौसम को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है और सब चाहते हैं कि मैच वर्षा से बाधित न हो. फाइनल में दर्शक पूरे 40 ओवर का मैच देखना चाहते हैं. जानें कैसा है मौसम का हाल और मैच के दौरान बारिश की कितनी संभावना है. 

सोमवार को भी है बारिश का अनुमान
अहमदाबाद में रविवार शाम से रात के बीच तेज बारिश हुई और इस वजह से ही फाइनल मुकाबला (GT Vs CSK) सोमवार को रिजर्व डे पर कराने का फैसला लिया गया था. सोमवार को दिन भर गर्मी और उमस के बीच छिटपुट बौछार हुई है. मौसम विभाग ने सोमवा के लिए बारिश का अनुमान 40 प्रतिशत संभावना जताई है, जो कि रविवार की संभावना से अधिक है. सोमवार को अहमदाबाद का मौसम गर्म रहेगा और अधिकतम तापमान 41 डिग्री और 28 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का पूर्वानुमान है. मैच के दौरान बारिश हो सकती है लेकिन अच्छी बात यह है कि ओवर कटौती की नौबत आने की संभावना कम लग रही है.

यह भी पढ़ें: GT Vs CSK Final: आज भी बारिश होती रही तो कितने ओवर कटेंगे, सुपर ओवर होगा या नहीं जानें सारे नियम  

अगर मैच रद्द हुआ तो गुजरात टाइटंस होगी विजेता
बता दें कि नियमों के मुताबिक अगर बारिश की वजह से 5-5 ओवर का मैच भी नहीं हो सका और सुपर ओवर भी नहीं कराया जाएगा तो सीधे गुजरात टाइंटस विजेता बन जाएगी. इसकी वजह है कि लीग मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल पर गुजरात टॉप पर थी जबकि सीएसके के 17 प्वाइंट ही थे. हालांकि पूरी दुनिया में क्रिकेट फैंस रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं.  अब देखना है कि मैच पूरे 40 ओवर का हो पाता है या नहीं क्योंकि अहम मुकाबले में ओवर्स की कटौती भी फैंस के लिए निराशाजनक ही रहेगा.

यह भी पढ़ें: कहां से आ रहा इतना जोश? शुभमन गिल ने बता दिया सचिन तेंदुलकर कनेक्शन!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
gt vs csk weather report ipl final 2023 know ahmedabad weather today dhoni takes on narendra modI stadium
Short Title
GT Vs CSK Weather: मैच का मजा फिर बारिश से होगा किरकिरा, जानें कैसा है अहमदाबाद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
GT Vs CSK Final Weather Updates
Caption

GT Vs CSK Final Weather Updates

Date updated
Date published
Home Title

GT Vs CSK Weather: मैच का मजा फिर बारिश से होगा किरकिरा, जानें कैसा है अहमदाबाद का आज का मौसम