आईपीएल 2025 की शुरुआत शनिवार 22 मार्च से होने वाली है, जिसको अब चंद दिन ही बचे हुए हैं. आईपीएल की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है. सभी टीमें 10 टीमों के खिलाड़ भी अपने-अपने अभ्यास सत्र लेने लगे है. वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें, तो जीटी अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 25 मार्च को खेलेगी. इस मैच के लिए जीटी के कप्तान शुभमन गिल अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतारना चाहेंगे. क्योंकि टीम जीत के साथ आईपीएल के 18वें सीजन का आगाजन करना चाहेगी. आइए देखते हैं कि गुजरात की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
गुजरात टाइटंस अपने आईपीएल करियर का चौथा सीजन खेलने वाला है. टीम की खास बात ये है कि टीम ने अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल का खिताब जीत लिया था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात साल 2022 में आईपीएल का टाइटल जीता था. उसके अगले साल हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही टीम दोबारा फाइनल पहुंची थी. लेकिन टीम खिताब नहीं जीत सकी. लेकिन इस बार टीम दोबारा खिताब जीतने की कोशिश करेगी. आईपीएल 2025 में टीम ने कई खिलाड़ियों को शामिल किया है.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
इम्पैक्ट प्लेयर- वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी, इशांत शर्मा और ग्लेन फिलिप्स.
गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वाड
शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत और कुलवंत खेजरोलिया.
यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर किससे भिड़ गए Rohit Sharma? सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

GT Predicted XI, IPL 2025
Shubman Gill के कंधों पर होगी गुजरात टाइटंस की जिम्मेदारी, कप्तान को चुननी होगी प्लेइंग 11? देखें GT की Predicted Playing XI