भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी लंबे अरसे से टीम से बाहर चल रहे हैं. वो आखिरी बार भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में खेलते हुए दिखाई दिए थे. मगर अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वो भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
विजय हजारे ट्रॉफी के नॉक ऑउट मैच में शमी के गेंदबाजी ने तहलका मचा दिया है. बंगाल और हरियाणा के बीच खेले गए मुकाबलें में शमी ने गेंद से धूम मचा दी. हालांकि मैच में उनकी शुरुआत काफी खराब रही थी.
हरियाणा के खिलाफ किया कमाल
मोहम्मद शमी ने हरियाणा के खिलाफ मुकाबलें में 10 ओवर गेंदबाजी की थी. जिसमें उन्होंने 61 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. शमी ने पहला शिकार हिमांशु राणा को बनाया जो अभिषेक को कैच दे बैठे. मैच में शमी की शुरुआत काफी महंगी हुई थी. मगर उन्होंने मुकाबले के आखिरी वक्त में वापसी करते हुए 2 विकेट झटके और रन भी नहीं खर्च किया.
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी देखकर ऐसा लगता है कि उनकी वापसी टीम इंडिया में हो जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ये उनका प्रदर्शन जरुर याद रहेगा. मगर बिना एनसीए की हरी झंडी के ऐसा होना मुश्किल नजर आ रहा है. अभी तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने शमी को फिट घोषित नहीं किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी में निभा सकते हैं अहम भूमिका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सारे मुकाबलें भारत दुबई में खेलेगी. जहां शमी जैसे गेंदबाज काफी सफल रहे है. ऐसे में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी अगर एक साथ चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आए. तो ये दूसरे टीम के लिए बड़ा खतरा होगा.
वनडे विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. जबकि उन्होंने पूरा विश्व कप के सारे मैच नहीं खेले थे. हार्दिक पांड्या के टीम से बाहर होने पर मोहम्मद शमी को टीम में जगह मिली थी.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mohammed Shami Comeback: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी ने मचाई धूम, टीम इंडिया को मिल गई खुशखबरी