भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात एसआरपीएफ के एक जवान ने आत्महत्या कर ली. आधिकारियों ने बुधवार यानी 15 मई को इसकी जानकारी दी है. हालांकि मृतक जवान का नाम प्रकाश कापड़े बताया जा रहा है. कापड़े छुट्टी पर अपने शहर गए हुए थे, जहां उन्होंने सरकारी बंदूक से खुद को गोली मार ली है. ये जवान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में भी तैनात थे.

कापडे़ ने क्यों की आत्महत्या?

एसआरपीएफ जवान प्रकाश कापड़े की उम्र 39 साल बताई जा रही है. उन्होंने सरकारी बंदूक से अपने गले पर गोली मारकर आत्महत्या की है. प्रकाश जामनेर शहर के रहने वाले है और वो छुट्टी पर अपने घर गए हुए थे. उनके परिवार में बुजुर्ग माता-पिता है और उनकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चे है. इसके अलावा एक भाई और एक अन्य सदस्य घर में रहते हैं. जामनेर वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर किरण शिंदे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि ये घटना बुधवार 15 मई रात 1.30 बजे की है. हालांकि अभी इसका पता नहीं लगा है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की है. 

किरण शिंदे ने आईएएनएस को बताया, "प्राथमिक जांच से लगता है कि प्रकाश कापड़े ने किसी निजी कारणों की वजह से ये कदम उठाया है. लेकिन हम लगातार जांच कर रहे और सच का पता लगा रहे हैं. कापड़े का शव भी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जामनेर पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है. पुलिस उनके घरवालों, साथियों और जान-पहचान वालों से पूछताछ भी कर रही है."

स्वतंत्र जांच कर सकती है एसआरपीएफ

आपको बता दें कि एसआरपीएफ भी अपनी स्वतंत्र जांच कर सकती है. क्योंकि प्रकाश कापडे़ ने तब आत्महत्या की, तब जवान वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात थे. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि एसआरपीएफ अपनी स्वतंत्र जांच करें. वहीं पुलिस भी इस केस को लेकर हरकत में आ गई है और जल्द से जल्द इसकी जांच पूरी करने में जुट गई है. 


यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 से पहले Sandeep Lamichhane को राहत, कोर्ट ने दी क्लीन चिट


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
god of cricket Sachin Tendulkars security guard commits suicide he used government gun know whole matter
Short Title
Sachin की सुरक्षा में तैनात जवान ने की आत्महत्या, सरकारी बंदूक का किया इस्तेमाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सचिन तेंदुलकर
Caption

सचिन तेंदुलकर

Date updated
Date published
Home Title

Sachin Tendulkar की सुरक्षा में तैनात जवान ने की आत्महत्या, सरकारी बंदूक का किया इस्तेमाल

Word Count
374
Author Type
Author