डीएनए हिंदी: धर्मशाला में वर्ल्डकप (World Cup 2023) के 27वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों ने तबाही मचा दी थी. डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की विध्वंसक जोड़ी ने सिर्फ 13 ओवरों में 144 रन ठोक दिए थे. ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों के मार से न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाज हलकान थे. फिर कप्तान टॉम लेथम ने एक पार्ट टाइमर को गेंद थमाई. धर्मशाला के छोटे मैदान पर यह फैसला भारी पड़ सकता था. लेकिन न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया.
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ पांच टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों के तूफान को रोका
अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और फील्ड में चीते जैसी तेजी के लिए जाने जाने वाले कीवी खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 2 रन दिए. दूसरे छोर से भी सैंटनर ने दबाव बनाया. फिलिप्स ने कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी और अपने पहले तीन ओवरों में सिर्फ 13 रन दिए. ऑस्ट्रेलिाई ओपनर बाउंड्री के लिए छटपटा रहे थे और इसी का फायदा उठाकर फिलिप्स ने न्यूजीलैंड को सफलता दिला दी. वॉर्नर को उन्होंने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. ऑस्ट्रेलिया का इस समय स्कोर 19.1 ओवर में 175 रन था.
हेड और स्मिथ के चटकाए बड़े विकेट
वॉर्नर के आउट होने के बाद भी हेड का तूफान नहीं थम रहा था. उन्होंने रचिन रवींद्र को लगातार ओवरों में छक्का जड़ा. इस दौरान हेड ने अपने वर्ल्डकप डेब्यू पर सिर्फ 59 गेंदों में शतक जड़ा. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा सबसे तेज वनडे शतक था. इसके बाद फिलिप्स ने उन्हें ज्यादा देर नहीं टिकने दिया. हेड के डिफेंस को भेदते हुए फिलिप्स ने न्यूजीलैंड को इस मैच की सबसे बड़ी सफलता दिला दी. हेड जब तक क्रीज पर थे, ऑस्ट्रेलिया 450 के ऊपर जाता दिख रहा था. कप्तान लेथम की दाद देनी होगी. उन्होंने फिलिप्स को लगातार अटैक पर लगाया रखा. इसका एक और फायदा उन्हें जल्द ही मिल गया. फिलिप्स ने स्टीव स्मिथ के संघर्ष को समाप्त कर अपना तीसरा विकेट लिया. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 37 रन दिए और ऑस्ट्रेलिया के टॉप-4 में से तीन बल्लेबाजों का शिकार किया.
पैट कमिंस और जॉस इंग्लिश ने ऑस्ट्रेलिया को 388 तक पहुंचाया
कप्तान पैट कमिंस और जॉस इंग्लिश की आखिरी ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया 48 ओवरों में 387 रन बना चुका था. टीम आसानी से 400 के पार जाती दिख रही थी. इस बार ट्रेंट बोल्ट ने ऑस्ट्रेलियाई पारी पर ब्रेक लगाई. उन्होंने 49वें ओवर में तीन विकेट लिए. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलियाई पारी 388 पर ही थम गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पीट रहे थे न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज, इस बल्लेबाज ने बचाई लाज