डीएनए हिंदी: भारतीय टीम वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मुकाबला बुरी तरह से हार गई. टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में जैसे खेल रही थी, फैंस को यह उम्मीद जगी थी कि 10 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म हो जाएगा. पर फाइनल में टीम बिल्कुल बिखरी बिखरी सी नजर आई और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों खिताबी मुकाबला गंवा बैठी. भारत की हार के बाद ट्रोलर्स उसी पर उतर आए, जो वह करते आए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन को सोशल मीडिया पर भद्दी गालियां दी.
आहत हुई भारत की बेटी
आपको बता दें की विनी भारतीय मूल की हैं. उनका जन्म मेलबर्न में हुआ था. लेकिन उनके फैमिली की जड़ें तमिलनाडु से जुड़ी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद ट्रोलर्स ने अपने देश की बेटी को ही नहीं बख्शा. फाइनल में 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. विनिंग रन मैक्सवेल के बल्ले से आए. इसके बाद से विनी रमन को सोशल मीडिया पर लगातार नफरत भरे मैसेज आ रहे हैं. आहत होकर विनी ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बात रखी और ट्रोलर्स को जमकर लताड़ लगाई है.
उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा, "जो भी लोग नफरत भरे मैसेज कर रहे हैं कुछ तो ख्याल रखिए. मुझे इस बात का भरोसा करना मुश्किल है कि ऐसी बातों को भी कहने की जरूरत हो रही है. आप भारतीय हो सकते हैं और साथ ही उस देश का भी समर्थन कर सकते हैं जहां आपका जन्म हुआ , जिस जगह आप बड़े हुए और उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण जिस देश की तरफ से आपके पति और बच्चे के पिता खेलते हैं. थोड़ा शांति से रहें और ये जो नफरत आपके अंदर भरा है उसे किसी और जरूरी मुद्दे के लिए उपयोग में लाएं."
पहले भी ट्रोलर्स ने दिखाई है अपनी औकात
भारतीय टीम जब 2015 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई थी, तब उस समय विराट कोहली की गर्लफ्रेंड रहीं, अनुष्का शर्मा को जमकर ट्रोल किया गया था. उन्हें भद्दी गालियां दी गई थीं. इसी तरह 2021 टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान से हारने के बाद कोहली की फैमिली यह सब दोबारा झेलना पड़ा था. इसी साल आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ शुमभन गिल ने शतक जड़कर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया, तो इसके बाद उनकी बहन को टारगेट किया गया था.
यह भी पढ़ें: कौन है बंटी सजदेह जिसे अपने मैनेजर की पोस्ट से हटा रहे विराट कोहली, रोहित शर्मा से है तगड़ा कनेक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फाइनल में हार के बाद ट्रोलर्स ने मैक्सवेल की पत्नी को दी गालियां, भारत की बेटी ने बयां किया दर्द