डीएनए हिंदी: T20 world cup 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगले सप्ताह से तीन मैचों की वनडे सीरीज (AUS vs ENG ODI Series) खेलनी है. वर्ल्डकप 2021 का खिताब जीतने वाली कंगारू टीम को वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. उनके स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glann Maxwell) चोटिल हो गए हैं. अपने दोस्त के जन्मदिन पर मैक्सवेल पार्टी के दौरान मेलबर्न में फिसल गए और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया. जिसकी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. मैक्सवेल के पैर की सर्जरी होगी, ऐसे में माना जा रहा है कि वह इस सीजन शायद ही मैदान पर लौट पाएं.
IPL Retention: CSK के साथ खेलते रहेंगे Ravindra Jadeja लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी को कर दिया रिलीज
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का टी -20 विश्व कप अभियान में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, हालांकि बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया खिताबी डिफेंड करने में असफल रही और निराशाजनक प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट को समाप्त किया. ऐसे में उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाएंगे. बताया जा रहा है कि मेलबर्न में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी के दौरान इस दूर्घटना का शिकार हुए.
पैट कमिंस होंगे टीम के कप्तान
ग्लेन मैक्सवेल को सर्जरी करवानी होगी, ऐसे में माना जा रहा है कि वह लंबे समय तक मैदान से दूर रहेंगे. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सीन एबॉट को वनडे सीरीज के लिए मैक्सवेल की जगह टीम में रखा गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद एरोन फिंच ने वनडे से संन्यास की घोषणा की थी जिसके बाद पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के व्हाईट बॉल क्रिकेट के कप्तान होंगे. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे मुकाबला 17 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दोस्त के जन्मदिन पर टूटी मैक्सवेल की टांग, जानें पार्टी में आखिर क्या हो रहा था ऐसा