भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है, जिसका आखिरी यानी 5वां मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले एक खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई सिलेक्टर्स के बीच रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ये मामला चेतेश्वर पुजारा से जुड़ा हुआ है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हेड कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा को भी शामिल किया जाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बीसीसीआई सिलेक्टर्स ने गंभीर की बात नहीं सुनी. रिपोर्ट में बताया गया है कि गंभीर ने पर्थ टेस्ट के बाद पुजारा को टीम इंडिया में शामिल करने को लेकर बात की थी.
पुजारा के न खेलने पर खुश था ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा के न होने पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इस बात पर खुशी जाहिर की थी कि पुजारा टीम में नहीं शामिल हैं. उन्होंने कहा, मैं बहुच खुश हूं कि पुजारा यहां नहीं है. वो क्रीज पर खड़े रहते हैं और वहां वक्त गुजार देते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
100 टेस्ट खेल चुके हैं पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में खेला था. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. पुजारा ने साल 2018-19 में 1258 गेंदें खेली थी और 521 रन बनाए थे. जबकि 2020-21 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे.
यह भी पढ़ें- विनेश फोगाट के ओलंपिक विवाद और खेल रत्न को लेकर खुलकर बोलीं Manu Bhakar, जानिए क्या कहा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अजीत अगरकर और गौतम गंभीर के बीच नहीं ठीक है रिश्ता? हेड कोच की बात नहीं माने सिलेक्टर्स