डीएनए हिंदी: 23 अक्टूबर को क्रिकेट के इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबले (IND vs PAK) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में पाकिस्तान से मुकाबला करेगी. मैदान पर उतरने से पहले विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कई मुद्दों पर बात की और बताया कि मैच से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है और क्या मीडिया में चल रहा है वो सारी चीजे सच नहीं होती हैं और सारी चीजें झूठ भी नहीं होती है इसलिए नस सब चीजों से दूर रहना चाहिए.
गावस्कर ने बताया कैसे कार्तिक के साथ पंत को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह
2007 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में शानदार पारी खेलने वाले गौतम गंभीर ने कहा, "सबसे महत्वपूर्ण ये है कि जब आप इतने बड़े टूर्नामेंट में जाते हैं, अगर आप पाकिस्तान का सामना करेंगे, अगर आप साउथ अफ्रीका का सामना करेंगे, अगर आप बाकी अच्छी टीमों का सामना करेंगे, तो सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है, उससे आप जितना दूर रहेंगे अच्छा होगा. क्योंकि मेरे समय में चीजें थोड़ी आसान थीं क्योंकि तब सिर्फ इलेक्ट्रोनिक मीडिया थी.
मीडिया की बातों से रहना होगा दूर
तब मीडिया बहुत कम देखा करते थे, जब हम रूम में जाते थे तो हमारे पास अलग चैनल होते थे देखने के लिए, लेकिन अब आप फोन पर सोशल मीडिया को देखते हैं, आप सोशल मीडिया पर चीजें पोस्ट करते हैं और जो जो चीजे कही जाती हैं सोशल मीडिया पर, तो आप जितना दूर रहेंगे, स्पेशली ऐसी बड़े टूर्नामेंट्स में..क्यों कि आप अच्छा नहीं करेंगे,, ये मानना पडे़गा कि आप अच्छा नहीं करेंगे तो आलोचना होगी ही. एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद तारीफ और सिर्फ एक मैच में खराब प्रदर्शन करने के बाद आलोचना करना भी ठीक नहीं है.
T20WC22: श्रीलंका-नीदरलैंड्स Super 12 में, जानें किस टीम का भारत से होगा मुकाबला
रोहित शर्मा भी उतने अच्छा कप्तान है जितने वो 10 खिलाड़ी उनके साथ फील्ड पर हैं. रोहित शर्मा सिर्फ प्लान बना सकते हैं उसको एक्जिक्यूट करना गेंदबाजों की जिम्मेदारी है. दुर्भाग्य से भारत में क्या होता है कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो सारा क्रेडिट रोहित शर्मा को दिया जाने लगेगा.. रोहित ने वर्ल्ड कप नहीं जीता भारत ने वर्ल्ड कप जीता है. हमने 2007 में वर्ल्ड कप जीता तो धोनी ने वर्ल्ड कप जीता, हमने 2011 में जीता तो धोनी ने वर्ल्ड कप जीता. 83 में जीता तो कपिल देव ने जीता. नहीं भारत ने जीता था क्योंकि किसी ने कैच पकड़ी थी किसी ने रन बनाए थे किसी ने गेंद भी डाली थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'रोहित शर्मा वर्ल्ड कप नहीं जीतेगा, भारत विश्व चैंपियन बनेगा': गंभीर का विस्फोटक इंटरव्यू