डीएनए हिंदी: एशिया कप 2023 में अब तक सबसे ज्यादा रन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए हैं. रोहित का बल्ला चलने का मतलब है भारतीय टीम की जीत. एशिया कप के इतिहास में रोहित शर्मा इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जो एक भी मैच नहीं हारे हैं. रोहित ने अब तक 4 मैचों की 4 पारियों में 64.66 की औसत से 194 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारी भी खेली है. इस प्रदर्शन के बाद दुनिया भर के गेंदबाज खौफ में हैं. वर्ल्डकप से पहले रोहित की ये फॉर्म विरोधी टीमों के लिए खतरा है तो भारत के लिए सोने पर सुहागा जैसा. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की लेकिन उन्होंने इसके क्रेडिट पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान या श्रीलंका, किसके साथ टीम इंडिया खेलेगी Asia Cup Final 2023?
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में जहां कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका उसी मैदान पर रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 53 रन की पारी खेली. इसके बाद विराट कोहली, केएल राहुल और रवींद्र जेडजा जैसे दिग्गज भी इस स्कोर तक नहीं पहुंच सके और भारत 213 रन पर ऑलआउट हो गया. गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के तौर पर काफी सराहना की और कहा कि अगर रोहित शर्मा अगर अब रोहित शर्मा बने है तो इसके पीछे महेंद्र सिंह धोनी का हाथ है.
रोहित ने वनडे में पूरे किए 10 हजार रन
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 22 रन बनाते हुए अपने वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन के आंकड़े को छू लिया. वह दुनिया में दूसरे सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गंभीर ने कहा, "उनके लिए 10,000 रन बनाना आसान नहीं था. कई उतार-चढ़ाव देखे. उस दौर को देखने के बाद एक कप्तान के रूप में रोहित उन युवाओं के लिए आदर्श बन गए हैं जो कठिन दौर से गुजर रहे हैं. रोहित शर्मा आज एमएस धोनी की वजह से रोहित शर्मा हैं." उन्होंने आगे कहा, "एमएस ने उनके शुरुआती संघर्ष के दौर में लगातार उनका समर्थन किया. अगर वह रनों की बजाय एक कप्तान के रूप में एक विरासत छोड़ना चाहते हैं, तो बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि वह युवा खिलाड़ियों का समर्थन कैसे करते हैं.''
ये भी पढ़ें: सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले स्पिनर बने कुलदीप यादव, खतरनाक गेंदबाजी का राज भी किया उजागर
डेब्यू से पहले गंभीर ने रोहित को मान लिया था खास
रोहित शर्मा के साथ अपने पहले इंटेरेक्शन को याद करते हुए गंभीर ने वो दिन याद किया जब रोहित का डेब्यू भी नहीं हुआ था. गंभीर ने कहा, "रोहित एक घरेलू मैच में मेरी टीम के खिलाफ खेल रहे थे और मेरी टीम का स्कोर 350 था और रोहित ने नंबर 5 पर आकर 130 रन बनाए और अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से मैच जिताया. मैंने वसीम जाफर से पूछा कि यह लड़का कौन है, उस दिन मुझे पता चला कि यह लड़का खास है.'' आपको बता दें कि आज रोहित शर्मा के पास वनडे में 10 हजार रन तो हैं ही साथ ही वह दो वनडे वर्ल्डकप भी खेल चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोहित का नाम लेकर गंभीर ने धोनी के लिए बोली ये अच्छी अच्छी बातें, क्या लड़ाई हो गई खत्म?