भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की तुलना पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल से होने लगी है. ऐसी अटकलें है कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अगले महीने 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है, जो पाकिस्तान में होगी. लेकिन भारत के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे. लेकिन गंभीर के लिए ये टूर्नामेंट बतौर हेड कोच पहला और आखिरी हो सकता है. क्योंकि उनकी कोचिंग में टीम इंडिया बैक टू बैट टेस्ट सीरीज हारी है. वहीं अब गंभीर पर चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन के बाद फैसला लिया जाएगा. 

बोर्ड ने कही ये बात

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, "अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है, तो हेड कोच पर भी तलवार लटकेगी. उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 वर्ल्ड कप तक है. खेल में नतीजे अहम होते हैं और अभी तक गंभीर ने हमारी पक्ष में नतीजे नहीं दिए हैं." 

सुपरस्टार कल्चर खत्म करना चाहते हैं गंभीर

आपको बता दें कि हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया से सुपरस्टार कल्चर खत्म करना चाहते हैं. इसको लेकर सूत्र ने कहा, "गौतम गंभीर सुपरस्टार कल्चर खत्म करना चाहते हैं, जो इतने सालों से चला आ रहा है. लेकिन उनके और सीनियर्स खिलाड़ियों के इसको लेकर कुछ दिक्कत आ रही है. बता दें कि गंभीर इसलिए इस कल्चर को खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होटलों और अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी फरमाइशें रखी थी." 

भारत में चैपल का तरीका नहीं चलेगा-पूर्व चयनकर्ता

पूर्व चयनकर्ता ने गौतम गंभीर पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा, "आप रवि शास्त्री की तरह मीडिया के दोस्त बनकर रहें और खिलाड़ियों को अल्फा मेल जैसी छवि देने वाले बयानबाजी करें. या आप राहुल द्रविड़, गैरी कर्स्टन या जॉन राइट की तरह चुप रहें और खिलाड़ियों को सुर्खियों में रहने दिए. भारत में ग्रेग चैपल जैसा तारीका बिल्कुल भी नहीं चलेगा." बता दें कि गंभीर की तुलना चैपल से की है. वहीं बीसीसीआई भी गंभीर से इसलिए खफा है क्योंकि उनका निजी सहायक ऑस्ट्रेलिया में हर जगह टीम के साथ था. 

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma और Virat Kohli पर अभी भी रणजी ट्रॉफी खेलने पर बना है सस्पेंस, पंत-गिल और जायसवाल हैं तैयार

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Gautam Gambhir coaching career like Greg Chappell bcci final decision after icc champions trophy 2025 indian cricket team
Short Title
ग्रेग चैपल की तरह है Gautam Gambhir का कोचिंग करियर? दांव पर लगा भविष्य
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gautam Gambhir
Caption

Gautam Gambhir

Date updated
Date published
Home Title

ग्रेग चैपल की तरह है Gautam Gambhir का कोचिंग करियर? दांव पर लगा भविष्य, फाइनल टेस्ट होगा चैंपियंस ट्रॉफी 
 

Word Count
400
Author Type
Author
SNIPS Summary
ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद फैसला आएगा. बीसीसीआई टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन पर नजर रखने वाली है.