डीएनए हिंदी: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर एक इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच बीती रात यानी 6 नवंबर को मुकाबला खेला गया था. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ है, जो क्रिकेट इतिहास में पहली बार है. श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट होने की वजह से बिना गेंद खेले ही आउट हो गए हैं. बांग्लादेशी कप्तान शाबिक-अल-हसन ने टाइम आउट की अपील की थी, जिसके बाद उन्हें आउट करार दिया गया था. वहीं अब पूर्व भारतीय क्रिकेट गौतम गंभीर ने भी बांग्लादेश टीम पर भड़ास निकाली है. 

यह भी पढ़ें- टाइम आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने लगाई बांग्लादेश को लताड़, बोले- मैंने किसी टीम को इतना नीचे गिरते नहीं देखा

बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका पहले बल्लेबाजी कर रही थी और 25वें ओवर में श्रीलंका की विकेट गिरा. इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने मैदान पर आएं. लेकिन जैसे ही उन्होंने अपना हेलमेट टाइट किया. तभी उसकी पट्टी टूट गई. उसके बाद मैथ्यूज ने दूसरा हेलमेट मंगवाने का इशारा किया. इसके बाद शाकिब ने टाइम आउट अपील कर दी. हालांकि इस आईसीसी नियम के तहत वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज को 2 मिनट तक क्रीज पर आकर बल्लेबाजी के लिए तैयार रहना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो उसे टाइम आउट के तहत आउट होने पड़ता है. इसी वजह से शाकिब की अपील के बाद अंपायर ने मैथ्यूज को आउट करार दिया. 

 

गौतम गंभीर ने कही ये बात

भारतीय पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर गौतम गंभीर ने एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट के तहत आउट होने पर शाकिब एंड कपंनी पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने सोशल मीडिया के अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले के दौरान जो भी दिल्ली में हुआ है. वो काफी शर्मनाक है. इसके अलावा गंभीर ने मैथ्यूज का हैशटैग में भी लिखा है. दरअसल, गंभीर का भी मानना है कि शाकिब और बांग्लादेश टीम को इस अपील को नहीं करना चाहिए था. 

बांग्लादेश ने रचा इतिहास

बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी है. बांग्लादेश के लिए ये जीत एक ऐतिहासिक जीत है, क्योंकि टीम इससे पहले वर्ल्ड कप इतिहास में कभी भी श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाई थी. हालांकि वर्ल्ड कप 2023 में टीम को अपनी पहली वर्ल्ड कप जीत मिल गई है और साथ ही टीम ने जीत के साथ इतिहास भी रच दिया है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 279 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 41.1 ओवरों में 7 विकेट के नुकासन पर जीत हासिल कर ली. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
gautam gambhir angry at Shabiq Al Hasan's time out appeal for angelo mathews out during ban vs sl match
Short Title
शाकिब अल हसन की 'टाइम आउट' अपील पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर, जानें क्या कहा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
gautam gambhir angry at Shabiq Al Hasan's time out appeal for angelo mathews out during ban vs sl match
Caption

gautam gambhir angry at Shabiq Al Hasan's time out appeal for angelo mathews out during ban vs sl match
 

Date updated
Date published
Home Title

शाकिब अल हसन की 'टाइम आउट' अपील पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर, जानें क्या कहा

Word Count
485