डीएनए हिंदी: वेस्टइंडीज के चार खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास का ऐलान कर दिया है. महिला क्रिकेटरों अनीसा मोहम्मद, शकेरा सेल्मन, किशिया नाइट और किशोना नाइट ने अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा दिया है. ये चारों खिलाड़ी 2016 में भारत में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम के सदस्ये थीं. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने 18 जनवरी को इन चारों के संन्यास के ऐलान की पुष्टि कर दी है.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni पर पूर्व बिजनेस पार्टनरों ने किया मुकदमा, 29 को होगी सुनवाई, जानें क्या है मामला
दमदार रहा सभी का करियर
ऑफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद ने 2003 में 15 साल की उम्र में डेब्यू किया था. उनका इंटरनेशनल करियर शानदार रहा. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए वनडे और टी20I में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. अनीसा ने वनडे में 141 मैचों में 180 विकेट और टी20I में 117 मैचों में 125 विकेट अपने नाम किए. वह टी20I में 100 विकेट लेने वाली पहली क्रिकेटर हैं. अनीसा वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार मार्च 2022 में ODI वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेली थीं. अपने संन्यास के ऐलान पर अनीसा ने कहा कि पिछले 20 साल अद्भुत रहे और मैंने हर एक मिनट का लुत्फ उठाया. अब समय आ गया है कि मैं खेल से दूर हो जाऊं और युवा खिलाड़ियों को उनके सपने जीने की इजाजत दूं.
तेज गेंदबाज शकेरा सेल्मन ने 2008 में डेब्यू किया था. उनका करियर 15 साल लंबा रहा. शकेरा ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार पिछले साल फरवरी में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. उन्होंने 100 वनडे में 82 और 96 टी20I में 51 विकेट हासिल किए.
वहीं दोनों जुड़वा बहनें किशिया और किशोना ने वेस्टइंडीज के लिए क्रमश: 2011 और 2013 में डेब्यू किया था. वे अगले महीने 32 साल की होने जा रही हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज किशिया नाइट ने 87 वनडे में 1327 रन और 70 टी20I में 801 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाली किशोना ने 51 वनडे में 851 रन और 55 टी20I में 546 रन बनाए. दोनों ने वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार दिसंबर 2022 में खेला था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वेस्टइंडीज क्रिकेट में भूचाल! एक साथ 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास