भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के आकृति अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुछ दिनों पहले कांबली की तबीयत बिगड़ने पर उनको यहां भर्ती करवाया गया था. अब उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. विनोद कांबली  नए साल से पहले अस्पताल के नर्स स्टाफ के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर जरुर उनके करीब और चाहने वाले लोगों को राहत मिली होगी. कांबली इस वायरल वीडियो में चक दे इंडिया के गाने पर नाच रहे हैं. 

कांबली को यूरिनेरी इंफेक्शन और ब्रेन में खून के थक्के जम गए थे. सोमवार को अस्पताल के डॉक्टरों की तरफ से बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि कांबली के मस्तिष्क के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. 

नए साल के आखिरी दिन किया डांस

विनोद कांबली वायरल वीडियो में ‘चक दे इंडिया’ पर पूरे जोश में नाच रहे है.  वही उनके आसपास कई लोगों को देख रहे हैं. कमजोर होने  का बाद भी कांबली में गजब का आत्मविश्वास देखने को मिल रहा है.

https://x.com/SkyblogsI/status/1873957571419398502

जिससे अस्पताल में भर्ती अन्य मरीज भी काफी खुश है. कांबली के साथ एक नर्स भी इस गाने पर नाच रहे है. वही अस्पताल में भर्ती होने के कुछ दिन बाद ही कांबली के एक गाना गाने का वीडियो भी सामने आया था. 

सचिन ने मुलाकात का वीडियो हुआ था वायरल

विनोद कांबली पिछले दिनों काफी चर्चा में आए थे. जब उनकी मुलाकात अपने दोस्त सचिन तेंदुलकर से हुई थी. कोच रमाकांत आचरेकर के कार्यक्रम में सचिन और कांबली की मुलाकात हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

कांबली के क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेला है. जिसमें उनके 1084 रन और 2477 रन बनाए है. कांबली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के शुरुआत दिनों में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था. मगर कुछ दिनों के बाद वो अचानक गायब हो गए. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

 

Url Title
Former cricketer Vinod Kambli was seen dancing on the song 'Chak De India' in Mumbai hospital
Short Title
चक दे इंडिया गाने पर नाचे पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली, वीडियो हुआ वायरल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vinod Kambli Dance
Date updated
Date published
Home Title

Vinod Kambli Dance: चक दे इंडिया गाने पर नाचे विनोद कांबली, अस्पताल से डांस का वीडियो हुआ वायरल 

Word Count
353
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का अस्पताल में डांस करने का वीडियो सोशल मीडियो पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो से पता चलता है कि कांबली के सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है.