भारत के पूर्व बल्लेबाज नमन ओझा के पिता विनय ओझा को गबन मामले में 7 साल की जेल हो गई है. कोर्ट ने उनको ये सजा बैंक गबन मामले में सुनाई है. यही नहीं नमन के पिता पर 7 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
साल 2013 में मध्य प्रदेश के जौलखेड़ा में मौजूद बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एक शाखा में पैसा गबन करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने 6 लोगो पर एफआईआर भी दर्ज किया था. जिसमें पूर्व क्रिकेटर नमन के पिता भी शामिल थे. कोर्ट को ये फैसला सुनाने के लिए पूरे 11 साल लेने पड़े.
जानिए क्या था पूरा मामला
मध्य प्रदेश के बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में नमन के पिता विनय ओझा असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे. उन्होंने गबन मामले के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले अभिषेक रतनाम के साथ इस घटना को अंजाम दिया था. अभिषेक रतनाम बैंक के कर्मचारियों का पासवर्ड यूज करके लोगों के साथ फ्रॉड करते थे.
इन दोनों के अलावा इस मामले में उस दौरान बैंक में कैशियर पद पर रहे दीनानाथ राठौड़ का नाम भी मुख्य आरोपी में शामिल था. मगर जांच के दौरान ही दीनानाथ का निधन हो गया. वही नीलेश को इस मामले से बरी कर दिया गया है.
बैंक की तरफ से केस लड़ने वाले वकील विशाल कोडाले ने खुलासा किया कि अभिषेक और नमक के पिता विनय ओझा अपने एजेंटों के जरिए नकली बैंक अकाउंट खुलवाते थे. जिसके जरिए इन लोगों ने पूरे 1.25 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया था. इस मामले में इन दोनों के अलावा 2 और लोगों को दोषी पाया गया है.
कैसा रहा है नमन ओझा का क्रिकेट करियर
नमन ओझा भारत के लिए तीनों प्रारुप में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए 1 टेस्ट, 1 वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके है. जिसमें उनके बल्ले से टेस्ट में 35 रन वही वनडे में 1 रन बनाया है. जबकि टी20 क्रिकेट में 12 रन बनाए है. आईपीएल में नमन ओझा का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. नमन ने 113 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1554 रन बनाए है.
- Log in to post comments
भारत के पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को हुई 7 साल की जेल, 11 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला