खेल जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जिसके बाद पूरी दुनिया शोक मना रही है. दरअसल, एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में एक फुटबॉलर आ गया और उनकी मौके पर मौत हो गई. इतना ही नहीं बिजली की चपेट में रेफरी और अन्य प्लेयर्स भी आएं, जो गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. हालांकि ये दर्दनाक हादसा कैमरे में कैद भी हो गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि के पेरू के चिलका में 3 नवंबर को दो घरेलु क्लब जुवेटा बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच मुकाबला खेला गया था. लेकिन ये रोमांचक मैच एक दर्दनाक मैच के रूप में बदल दिया. इसी मैच के दौरान आकाशीय बिजली बीच मैदान पर गिर गई और एक खिलाड़ी की जान चली गई. इसके अलावा कई खिलाड़ी और रेफरी घायल भी हो गए हैं.
In Peru, a soccer player died after being struck by lightning during a match
— NEXTA (@nexta_tv) November 4, 2024
The tragedy occurred on November 3 during a match between clubs Juventud Bellavista and Familia Chocca, held in the Peruvian city of Huancayo.
During the game, a heavy downpour began and the referee… pic.twitter.com/yOqMUmkxaJ
इस प्लेयर की हुई मौत
गौरतलब है कि ये दर्दनाक हादसा तब हुआ, जब मैत का पहला हाफ चल रहा था. इस दौरान जुवेंटड बेलाविस्टा ने 2-0 से बढ़त बनाई हुई थी. लेकिन अचानत मौसम काफी बदल गया और काले बादल छा गए. इसके बाद रेफरी ने मुकाबले को रोकने का निर्णय लिया. मैच रुकने के बाद सभी प्लेयर्स मैदान से बाहर जा रहे थे. लेकिन तभी स्टार प्लेयर जोस होगो डे ला क्रूज मेजा पर बिजली गिर गई और उनकी मौके पर मौत हो गई. रेफरी समेत 5 प्लेयर्स जमीन पर भी गिर जाते हैं और गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं.
इससे पहले भी फुटबॉलर की बिजली गिरने से हो चुकी है मौत
इस दर्दनाक हादसे से पहले भी आकाशीय बिजली गिरने से एक फुटबॉलर की मौत हो चुकी है. तब अचानक बिजली गिरने से 35 साल के सेप्टन राहराजा की मौत हो गई थी. हालांकि उन्हें अस्पलात भर्ती भी कराया गया था, लेकिन वहां उन्होंने अपना दम तोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli Birthday: जन्मदिन पर विराट कोहली को मिला तोहफा, फैन ने भेंट की खास पेंटिंग- Video
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लाइव मैच के दौरान गिरी बिजली, एक खिलाड़ी की मौत; कैमरे में कैद हुआ दर्दनाक हादसा