डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च को हो गई थी लेकिन पहला शतक लगने में 14 दिन लग गए. 18 मैच के इंतजार के बाद फैंस ने आईपीएल के 16वें संस्करण में पहला शतक देखा. कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान इडेन गार्डेंस में सनराइजर्स हैदराबाद के सालमी बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने शतक जड़ दिया. कोलकाता के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में वह 55 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के भी लगाए. उनकी पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 228 जैसे बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.
Hundred by Harry Brook...!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 14, 2023
What a knock by Brook, the first hundred of IPL 2023. A masterclass in front of the Eden Gardens crowd. pic.twitter.com/f8ICpROGoo
ये भी पढ़ें: आज से पाकिस्तान को घर में टक्कर देगी न्यूजीलैंड, जानें भारत में कहां देखें लाइव मैच
इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हैरी ब्रुक और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की. 46 के कुल स्कोर पर मयंक को आंद्रे रसल ने आउट किया. इसके बाद राहुल त्रिपाठी भी जल्दी ही पेविलयन लौट गए. हैरी ब्रुक को कप्तान एडेन मार्करम का साथ मिला और दोनों ने टीम को 100 के पार पहुंचाया. वरूण चक्रवर्ती ने मार्करम को आउट किया लेकिन ब्रुक का बल्ला गरजता रहा और उन्होंने आईपीएल 2023 का पहला शतक जड़ दिया. उनकी पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 228 रन बनाए.
कोलकाता की शुरुआत रही खराब
229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज को भुवनेश्वर कुमार ने आउट कर दिया. मार्को यानसन ने लगातार दो गेंदों पर वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन को आउट कर कोलकाता नाइट राइडर्स की कमर तोड़ दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इडेन गार्डेंस में हुई छक्के चौकों की बारिश, इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने ठोक दिया IPL 2023 का पहला शतक