डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022 Final) का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच रविवार, 18 दिसंबर को खेला जाएगा. भारत में भी फुटबॉल फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. क्या दूसरी बार फ्रांस विश्व कप विजेता बनेगा या फिर इस बार लियोनेल मेसी का सपना पूरा होगा? इसका फैसला तो रविवार को ही होगा. भारत में फाइनल मुकाबला देखना है तो कब, कहां, कैसे देखें जैसी सारी डिटेल यहां जानें.
FIFA World Cup Qatar 2022 फाइनल मैच कब है?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल मुकाबला रविवार, 18 दिसंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: गोल्डन बूट की रेस में मेसी निकले आगे, एम्बापे-जिरोड भी शामिल
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला किसके बीच खेला जाएगा?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा. अर्जेंटीना की टीम आखिरी बार 2014 में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा था. फ्रांस लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. 2018 में फ्रांस ने वर्ल्ड कप जीता था.
अर्जेंटीना बनाम फ्रांस वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 फाइनल लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से मुकाबला शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup: फ्रांस ने रचा इतिहास, मोरक्को को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा
FIFA World Cup Qatar 2022 Live Streaming कहां देख सकते हैं?
भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 एचडी पर किया जाएगा. जियोसिनेमा (JioCinema) पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मेसी के सपने को चकनाचूर करेंगे ह्यूगो लॉरिस के वीर? फाइनल मुकाबले की हर डिटेल नोट कर लें