डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराकर अर्जेंटीना ने खिताब जीत लिया है. लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम ने 2014 वाली गलती नहीं दोहराई और इस बार चैंपियन बनकर घर लौट रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस मुकाबले का लुत्फ लिया और इसे इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक बताया. उन्होंने ट्वीट कर अर्जेंटीना की टीम को जीत की बधाई भी दी है.
PM Modi ने ट्वीट कर दी जीत की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि इसे इतिहास के सबसे रोमांचक फुटबॉल मुकाबलों में से एक के तौर पर याद किया जाएगा. अर्जेंटीना को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा कि आपने टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और आप इस जीत के हकदार हैं.
This will be remembered as one of the most thrilling Football matches! Congrats to Argentina on becoming #FIFAWorldCup Champions! They’ve played brilliantly through the tournament. Millions of Indian fans of Argentina and Messi rejoice in the magnificent victory! @alferdez
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2022
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को टैग करते हुए भी ट्वीट किया. उन्होंने फ्रांस के खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल दिखाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पूरी दुनिया के खेल प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले से प्रभावित किया है.
यह भी पढ़ें: 7 साल पहले मेसी के लिए की भविष्यवाणी हुई सच, यकीन नहीं आता तो खुद देख लें
Sachin Tendulkar ने भी किया ट्वीट
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनने के लिए बधाई दी और कहा कि इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ दुनिया भर के खेल प्रेमियों ने लिया है. उन्होंने अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी को शानदार खेल के लिए बधाई दी.
Many congratulations to Argentina on doing this for Messi! Wonderful comeback from the way they started the campaign.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 18, 2022
Special mention to Martinez for the spectacular save towards the end of extra time. That was a clear indication to me that Argentina would clinch this. pic.twitter.com/KoXOTl1fSE
इसके अलावा शाहरुख खान, मोहम्मद शमी, सुरेश रैना समेत कई और खिलाड़ियों और जानी-मानी हस्तियों ने वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले का लुत्फ लिया और ट्वीट कर अर्जेंटीना को बधाई दी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी जीत के लिए अर्जेंटीना को बधाई दी.
यह भी पढ़ें: शाहरुख पर भी चढ़ा फीफा का खुमार, Wayne Rooney को सिखाया DDLJ का पॉपुलर पोज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोमांचक फाइनल मुकाबले को देख पीएम भी हुए उत्साहित, कह दी दिल की बात