डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में बड़ा उलटफेर करते हुए सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हरा दिया है. इसके बाद से सऊदी में तो जश्न का माहौल है और एक दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है. पाकिस्तान में भी जमकर सेलिब्रेट किया जा रहा है. खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी है. दरअसल मुस्लिम बहुल देश होने के साथ ही सऊदी अरब पाकिस्तान को सबसे ज्यादा कर्ज और आर्थिक मदद देने वाले देशों में शुमार है. इस वजह से पाकिस्तान में जीत की खुशी मनाई जा रही है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भेजा खास संदेश
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना पर सऊदी अरब की जीत के साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर पूरी टीम और देशवासियों को बधाई दी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, 'क्या शानदार फुटबॉल गेम था! फीफा वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करते हुए अर्जेंटीना को हराकर सऊदी अरब ने इतिहास रच दिया है. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को तहे दिल से बधाई. सऊदी अरब के भाई-बहनों के साथ हम भी इस जीत की खुशी मना रहे हैं.'
What a game of football it was! Saudi Arabia made history today by staging the biggest upset in FIFA World Cup thriller against Argentina. Heartiest congratulations to HRH Crown Prince Mohammed Bin Salman. We share the happiness of our Saudi brothers & sisters on this great win.
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) November 22, 2022
दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के ट्वीट का कूटनीतिक महत्व भी है. सऊदी अरब ने मुश्किल दौर से गुजर रहे पाकिस्तान की कई बार मदद की है और बड़ी रकम कर्ज के तौर पर भी दी है.
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना और मेसी का टूटा दिल, सऊदी ने किया फीफा का सबसे बड़ा उलटफेर
सऊदी अरब में आज दिन भर जश्न, 1 दिन की छुट्टी घोषित
अर्जेंटीना को हराने के बाद पाकिस्तानमें जोरदार जश्न मनाया जा रहा है. पूरे सऊदी अरब में एक दिन की छुट्टी का ऐलान किंग की ओर से किया गया है. बुधवार को स्कूल, कॉलेज, प्राइवेट से लेकर सरकारी संस्थान, जैसी तमाम चीजें बंद हैं. जोरदार अंदाज में जश्न मनाया जा रहा है और पूरा देश इस खुशी को इस तरह से सेलिब्रेट कर रहा है कि मानो वर्ल्ड कप ही जीत लिया है. अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम को सऊदी अरब ने 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है.
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup मैच पर 'हिजाब विवाद' का साया, ईरान की टीम ने नहीं गाया राष्ट्रगान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सऊदी अरब की जीत के बाद एक दिन की छुट्टी का ऐलान, पाकिस्तान में क्यों मन रहा जश्न?