डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड (Ind Vs Nz 2nd ODI) दूसरे वनडे में संजू सैमसन को मौका नहीं दिए जाने पर कुछ समर्थकों ने काफी निराशा जाहिर की थी. फैंस बीसीसीआई की भी आलोचना कर रहे हैं क्योंकि इस ओपनर बैट्समेन को टी20 सीरीज में भी मौका नहीं मिला था. कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप में भी कुछ फैंस ने संजू का समर्थन करते हुए पोस्टर लहराए हैं. यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं और राजस्थान रॉयल्स ने भी इसे ट्वीट किया है.
Sanju Samson के समर्थकों ने दिखाए पोस्टर
संजू सैमसन मूल रूप से केरल के हैं और उनके प्रदेश में वह किसी हीरो की तरह हैं. केरल में फुटबॉल भी काफी लोकप्रिय है और बड़ी संख्या में फैंस कतर वर्ल्ड कप देखने के लिए पहुंचे हैं. यहां कुछ फैंस ने सैमसन का एक पोस्टर लगाया है. इस पर लिखा है कि कहीं भी मैच हो, कोई भी टीम हो, हम संजू सैमसन को सपोर्ट करते हैं.
Everybody: Who are you supporting at the FIFA World Cup?
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 27, 2022
Us: pic.twitter.com/e66NRg78dh
राजस्थान रॉयल्स ने यह पोस्टर शेयर किया है और इस पर फैंस की भी खूब प्रतिक्रिया आ रही है. बता दें कि पिछले कुछ वक्त से संजू सैमसन की अनदेखी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. वर्ल्ड कप 2022 में उन्हें नहीं चुने जाने पर भी कुछ पूर्व क्रिकेटरों और समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की थी.
यह भी पढ़ें: प्वाइंट्स टेबल में कौन किस नंबर पर, किसका पलड़ा है भारी, सारी डिटेल यहां जानें
फीफा वर्ल्ड कप में भी क्रिकेटरों की झलक
फुटबॉल भले ही दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल हो लेकिन भारत में क्रिकेट जैसी लोकप्रियता किसी और खेल की नहीं है. हालांकि भारत में भी फैंस फीफा का लुत्फ उठा रहे हैं और कतर में संजू सैमसन के समर्थन में पोस्टर दिखे हैं. इससे पहले भी ब्राजील में एक फैन महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी लेकर पहुंचा था. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में हो रहा है लेकिन केरल, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में फीफा वर्ल्ड कप का खुमार दिख रहा है. कई शहरों में पसंदीदा फुटबॉलर और अर्जेंटीना, ब्राजील के पैंपलेट और झंडे नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: फुटबॉल मैच में जमकर चले लात-घूंसे, 6 खिलाड़ियों को रेड कार्ड, जानें क्यों आई ऐसी नौबत?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फीफा वर्ल्ड कप में छा गए संजू सैमसन, कतर में समर्थकों ने लहराया पोस्टर