डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) से पहले फुटबॉल के दो बड़े सितारों की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. लियोनेल मेसी और रोनाल्डो दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में दोनों फुटबॉल नहीं बल्कि चेस खेलते हुए दिख रहे हैं. यह तस्वीर इतनी लाजवाब है कि खुद विराट कोहली ने भी इस पर कमेंट किया है. आज से कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाना है. मैच से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा.  

FIFA WC 2022 से पहले शतरंज खेलते दिखे रोनाल्डो और मेसी 
रविवार से फुटबॉल का महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में शुरू हो रहा है. इससे पहले इस खेल के दो दिग्गज सितारे एक साथ आए हैं. दोनों ने एक क्लोदिंग ब्रांड लुईस वुईटन के लिए ऐड शूट किया है जिसका कैप्शन दिया है कि जीत सिर्फ दिमाग की अवस्था है. दोनों इस फोटो में शतरंज खेलते दिख रहे हैं. इस तस्वीर ने लाइक, कमेंट के लिहाज से इंटरनेट पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

माना जा रहा है कि इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों का यह आखिरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है. फुटबॉल के मैदान पर दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा रहती है लेकिन मैदान के बाहर एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं.  

यह भी पढ़ें: पंड्या को कप्तान बनाने के सवाल पर पूर्व पाक क्रिकेटर के तीखे बोल, 'सपना है'  

Virat Kohli ने भी तस्वीर पर किया कमेंट 
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रोनाल्डो के पोस्ट पर कमेंट किया है, क्या तस्वीर है. कोहली का यह कमेंट भी हज़ारों लोगों ने लाइक किया है. बता दें कि कोहली खुद भी फुटबॉल के शौकीन हैं और रोनाल्डो उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं. फैंस को कोहली का कमेंट इतना पसंद आया है कि हजारों की संख्या में उसे लाइक कर रहे हैं और कमेंट का जवाब लिख रहे हैं. आज से शुरू हो रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए दुनिया भर में प्रशंसकों में उत्साह है. 

यह भी पढ़ें:  Rishabh Pant ने बना डाला T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड, MS Dhoni और धवन भी शामिल  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
FIFA World Cup 2022 Lionel Messi and Cristiano Ronaldo pic viral on internet Virat Kohli also praises
Short Title
मेसी और रोनाल्डो की वायरल तस्वीर पर फिदा हुए विराट कोहली, आपने देखी यह फोटो?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Messi And Ronaldo Viral Pic
Caption

Messi And Ronaldo Viral Pic

Date updated
Date published
Home Title

मेसी और रोनाल्डो की वायरल तस्वीर पर फिदा हुए विराट कोहली, आपने देखी यह फोटो?