डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) की दीवानगी पूरी दुनिया में दिख रही है. भारत में आम तौर पर क्रिकेट के लिए ऐसा जुनून दिखता है. बंगाल और केरल जैसे राज्यों में फुटबॉल की लोकप्रियता आज भी बरकरार है. केरल का कोझिकोड शहर पूरी तरह से फीफा के खुमार में डूबा हुआ है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में रोनाल्डो और मेसी जैसे सितारों के कटआउट और पोस्टर लगे हैं. फैंस अपने फेवरेट सितारे और टीम को जोरदार तरीके से सपोर्ट कर रहे हैं.
Messi Ronaldo के लगे हैं पूरे शहर में कटआउट
समुद्र तट से सटे इस शहर में नहरों के बीच में भी मेसी और नेमार जैसे स्टार्स के पोस्टर लगे हैं. रंग-बिरंगे झंडों और फीफा वर्ल्ड कप के पोस्टर से शहर पटा हुआ है. फीफा वर्ल्ड कप की ऐसी दीवानगी देखकर एक बार तो आपको लगेगा कि आप किसी यूरोपीय देश में पहुंच गए हैं. लोकल मार्केट में अर्जेंटीना, ब्राजील की जर्सी भी बिक रही है. वर्ल्ड कप का खुमार शहर में हफ्तों पहले दिखने लगा था और उस वक्त फीफा के ट्विटर हैंडल से तस्वीर शेयर की गई थी.
#FIFAWorldCup fever has hit Kerala 🇮🇳
— FIFA.com (@FIFAcom) November 8, 2022
Giant cutouts of Neymar, Cristiano Ronaldo and Lionel Messi popped up on a local river ahead of the tournament.
12 days to go until #Qatar2022 🏆 pic.twitter.com/29yEKQvln5
बता दें कि दक्षिण भारतीय राज्य केरल में आज भी फुटबॉल लोकप्रिय खेल है. यहां के लोग बहुत चाव से फुटबॉल देखते हैं और अपने सितारों को सपोर्ट करते हैं. कोझिकोड ही नहीं आसपास के गांवों में भी विश्व कप का खुमार देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के लिए कश्मीर छोड़ा, फिर पढ़ाई...जुनून और संघर्ष ने उमरान मलिक को बनाया तूफानी पेसर
FIFA World Cup 2022 में एक के बाद एक कई विवाद
कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप विवादों की वजह से भी चर्चा में है. मुस्लिम बहुल देश कतर में वर्ल्ड कप के दौरान कई तरह की पाबंदियां लागू हैं. इसकी वजह से स्थानीय लोगों और फैंस के बीच तनाव की खबरें भी आ रही हैं. स्टेडियम में भी इक्वाडोर के फैंस वी वांट बीयर का नारा लगाने लगे थे. सोमवार को ईरान की टीम ने अपने देश में चल रहे आंदोलन के समर्थन और सरकार के खिलाफ प्रतिरोध दर्ज करने के लिए राष्ट्रगान नहीं गाया है.
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup मैच पर 'हिजाब विवाद' का साया, ईरान की टीम ने नहीं गाया राष्ट्रगान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हर ओर रोनाल्डो और मेसी के कटआउट, फीफा फ्लैग... यूरोप नहीं भारत का है यह शहर