डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जापान ने जर्मनी को 2-1 से हराकर बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया है. मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में मौजूद जापानी फैंस और पूरी टीम खुशी से झूम रही थी. हालांकि इसके बाद एक वीडियो सामने आया है जिसमें मैच देखने आए फैंस ने जो किया उसकी पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है. खुद फीफा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर किया गया है. मैच के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस ने खाली बोतल, प्लास्टिक और बाकी कूड़े को इकट्ठा कर स्टेडियम की सफाई की थी.
Japanese Fans Video Winning Hearts
फीफा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'फीफा वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद स्टेडियम की सफाई करते हुए. जापान के फैंस के लिए सम्मान.' यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Tidying up after one of their greatest #FIFAWorldCup wins 👏
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 24, 2022
Huge respect to these Japanese fans 🙌 #Qatar2022 pic.twitter.com/RVwLwykPeq
बता दें कि जापान के सामाजिक जीवन में स्वच्छता और अनुशासन का पालन किया जाता है. पिछले वर्ल्ड कप में भी बेल्जियम से हार के बाद जापानी फैंस का वीडियो वायरल हुआ था. फैंस रोते-रोते स्टेडियम की सफाई करते दिखे थे.
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर यूनाइटेड से करार खत्म होने के बाद रोनाल्डो के सितारे गर्दिश में! 3500 रुपये के लिए खेलेंगे?
जापान ने जर्मनी को 2-1 से हराकर रचा इतिहास
फीफा वर्ल्ड कप 2022 बड़े उलटफेर से भरा साबित हो रहा है. पहले अर्जेंटीना को सऊदी अरब ने हराकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. इसके बाद 4 बार की चैंपियन जर्मनी को जापान ने 2-1 से हराकर बहुत बड़ा उलटफेर किया है. जापान के लिए रित्सु डोन और तकुमा असानो ने गोल किए थे. फीफा रैंकिंग में जर्मनी की टीम 11वें और जापान 24वें नंबर पर है. जापान और सऊदी अरब के इस उलटफेर को फुटबॉल के यूरोपियन वर्चस्व को तोड़ने का संकेत माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: रोनाल्डो की हॉट गर्लफ्रेंड का 'दुश्मन' मेसी से है खास कनेक्शन, जानें पूरा किस्सा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जर्मनी को 2-1 से हराने के बाद जापानी फैंस ने जीता दिल, वीडियो देख आप भी करेंगे सलाम