डीएनए हिंदी: 20 नवंबर से शुरू हो रहे FIFA World Cup 2022 में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. धरती के सबसे बड़े द्वीप से सिर्फ 5 टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है, जिसमें होस्ट कतर भी शामिल है. इसके अलावा अफ्रीका से 5, यूरोप से सबसे अधिक 13, साउथ अमेरिका से 4 और नॉर्थ-सेंट्रल अमेरिका से 4 टीमों ने क्वालीफाई किया है. इसके लिए FIFA ने हर एक जानकारी के लिए एक वेवसाइट भी लॉन्च की है जिसमें मैच से जुड़ी जानकारी के अलावा किस देश में कहां मैच देखा जा सकता है, इसकी भी जानकारी उपलब्ध है.
FIFA World Cup 2022: कतर में नहीं होगा खुला माहौल! फैंस को पहनने होंगे ऐसे कपड़े तभी देख पाएंगे मैच
FIFA.com पर एक टैब है,जिसपर क्लिक कर आप ये जान सकते हैं कि किस देश में किस चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इस लिस्ट में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, हांगकांग और श्रीलंका जैस देशों को नाम है लेकिन भारत का नाम कहीं नजर नहीं आता. आपको बता दें कि हाल ही में FIFA ने भारतीय फुटबॉल एसोसिएशन को सस्पेंड कर दिया था लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर से बहाल कर दिया. ऐसे में Where To Watch FIFA World Cup 2022 की सूची में भारत का नाम न होना हैरान करता है.
पूरी टीम ढह गई पर टिका रहा ये योद्धा, अकेले ही कर दी ऑस्ट्रेलिया की खटिया खड़ी, बना डाले 134 रन
हालांकि भारत में FIFA World Cup 2022 का सीधा प्रसारण Sports 18 और Sports 18 HD पर किया जाएगा. हर मैच की Live Streaming आप Jio Cinema पर देख सकते हैं. JioCinema ऐप पर आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मैच मुफ्त में देख सकते हैं. आप JioCinema वेबसाइट पर जाकर लैपटॉप और डेस्कटॉप पर भी मैच का आनंद ले सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
FIFA ने किया भारत का बड़ा अपमान! पाकिस्तान तक को दी है अहमियत, जानें क्या है मामला