डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) अपने आखिरी पड़ाव पर है और आज फ्रांस या अर्जेंटीना में से एक का खिताब पर कब्जा हो जाएगा. पूरी दुनिया में लियोनेल मेसी के फैन उन्हें जीतते देखने की दुआ कर रहे हैं क्योंकि यह महान फुटबॉलर का आखिरी वर्ल्ड कप है. फ्रांस की टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय में दिखी है और ज्यादातर विश्लेषक उसे ही खिताब का दावेदार मान रहे हैं. इस बीच मशहूर पत्रकार पीयर्स मॉर्गन का ट्वीट वायरल हो रहा है. उन्होंने दावा किया है कि फ्रांस ही आज विजेता बनेगा और मेसी का सबसे बड़ा सपना अधूरा रहेगा.
Piers Morgan Twwet On Messi
चर्चित पत्रकार पीयर्स मॉर्गन ने दावा किया है कि आज का मुकाबला फ्रांस 3-1 से जीतेगी और लियोनेल मेसी इस हार के बाद रोएंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि एम्बाप्पे इस मैच में दो गोल करेंगे. बता दें कि मॉर्गन ही वह पत्रकार हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के बीच में रोनाल्डो का चर्चित इंटरव्यू लिया था जिस पर काफी विवाद हुआ.
PREDICTION: France will beat Argentina 3-1 to win the World Cup. Mbappe will score twice, Griezmann will be MoM and Messi will cry.
— Piers Morgan (@piersmorgan) December 18, 2022
उस इंटरव्यू के बाद ही रोनाल्डो के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपना नाता तोड़ लिया. यह वर्ल्ड कप पुर्तगाल की टीम और खुद रोनाल्डो के लिए काफी निराशाजनक रहा है. विवादों के अलावा रोनाल्डो को प्रदर्शन की वजह से भी आलोचनाएं झेलनी पड़ी हैं.
यह भी पढ़ें: फ्रांस में सेक्स वर्क्स का ऐलान, टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर देंगी फ्री सर्विस
मेसी का है आखिरी वर्ल्ड कप
बता दें कि यह वर्ल्ड कप मेसी का आखिरी वर्ल्ड कप है और इसका उन्होंने ऐलान भी कर दिया है. इससे पहले उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम साल 2014 में भी वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी लेकिन जीत नहीं पाई थी. उस साल जर्मनी ने वर्ल्ड कप जीता था. फ्रांस की टीम ने 2018 वर्ल्ड कप भी जीता था और अब उनके पास लगातार 2 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास बनाने का मौका है. अगर अर्जेंटीना आज हार जाती है तो मेसी के वर्ल्ड कप विजेता होने का सपना हमेशा के लिए अधूरा ही रह जाएगा.
यह भी पढ़ें: आज खिताब के लिए आमने-सामने होंगे मेसी और एम्बाप्पे, जानें दोनों में से कौन ज्यादा अमीर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हो गई सबसे बड़ी भविष्यवाणी, आज फूट-फूटकर रोएंगे लियोनेल मेसी