डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022 Final) का फाइनल मुकाबला खत्म हो चुका है और अर्जेंटीना ने फ्रांस (Argentina vs France) को हराकर खिताब जीत लिया है. इस घटना को दो दिन हो चुके हैं लेकिन दुनियाभर में मौजूद अर्जेंटीना और लियोनल मेसी (Lionel Messi) के फैंस आज भी जश्न मना रहे हैं. खुद अर्जेटीना के लोग अपने देश की तंगहाली को भूलकर जीत के जश्न में डूबे हुए हैं. फाइनल मुकाबले में फुलटाइम पर 3-3 के स्कोर रहने पर शूटआउट से नतीजा निकाला गया, जहां फ्रांस को 4-2 से हार का सामना करना पड़ा.
Ajinkya Rahane ने वापसी के लिए खटखटाया टीम का दरवाजा, हैदराबाद के खिलाफ जड़ा शतक
हालांकि कुछ फैंस का मानना है कि मैच पेनल्टी शूटआउट के लिए जाता ही नहीं अगर वीडियो रेफरी सही निर्णय लेते. फैंस ने लियोनल मेसी के दूसरे गोल पर सवाल उठाए. जिसके बाद फीफा विश्व कप फाइनल में लियोनल मेसी के दूसरे गोल ने एक बहस छेड़ दी है. लियोनल मेसी और एंजेल डि मारिया ने अर्जेंटीना के लिए दो गोल किए तो कलियन एम्बाप्पे ने अकेले दो गोल कर स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला लिया. अतिरिक्त समय में मेसी ने एक और गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया. इसी गोल के बारे में फैंस के बीच लगातार बातें हो रही हैं और उनके मुताबिक यह गोल नहीं होना चाहिए थे.
Just had a look at the third Argentina goal, 3 subs were on the pitch before the ball crossed the line. Shouldn’t that be disallowed? pic.twitter.com/dJC33aDiRR
— Paul Evans-Cornish (@Paul_EC) December 18, 2022
Some suggestion that Lionel Messi's second goal should have been disallowed because 2 Argentina subs stepped onto the pitch to celebrate just before the ball crossed the line.
— Dale Johnson (@DaleJohnsonESPN) December 19, 2022
To the letter of the law perhaps, but it is far too insignificant to be within the remit of the VAR. pic.twitter.com/ZyL5c2k9eJ
Should Messi's second goal have been disallowed? pic.twitter.com/QX7Zg4bLhr
— Jonathan A (@GenuineJonathan) December 19, 2022
फैंस ने दावा किया है कि जब मेसी गोल करने वाले थे तब अर्जेंटीना के कुछ खिलाड़ियों ने पहले ही खेल के मैदान में कदम रख दिया था. इसलिए, गोल को अमान्य घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने अलग अलग एंगल के फोटो भी शेयर की है, जिसमें साफ दिख रहा है कि दो खिलाड़ी मैदान के अंदर चले गए हैं. अतरिक्त समय में 3-3 से बराबरी के बाद शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फाइनल में फ्रांस के साथ हुई बेइमानी, मेसी के दूसरे गोल पर उठ रहे सवाल