डीएनए हिंदी: शनिवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के क्वार्टरफाइनल में मोरक्को के हाथों हारने के बाद पुर्तगाल के खिताब जीतने का सपना टूट गया. मोरक्को ने पुर्तगाल (Morocco vs Portugal) को क्वार्टरफाइनल में 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली और रोनाल्डो के खिताब जीतने सपने को भी चकनाचूर कर दिया. इस तरह मोरक्को पहली अफ्रीकी टीम बन गई है जिसने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इस हार के साथ पुर्तगाल की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई और दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के विश्व चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया है. मैच के बाद रोनाल्डो अपनी भावनाओं को रोक नहीं सके और फूट-फूट कर रोने लगे.
The shot that broke my heart in this World Cup💔💔
— 🦋 (@aycafanss) December 10, 2022
But Cristiano Ronaldo will always number 1 for me❤️❤️#Cristiano #CR7 #WorldCup2022 #Portugal pic.twitter.com/9nlGpaMlLF
वनडे इतिहास में भारतीय टीम ने दर्ज की तीसरी सबसे बड़ी जीत, बांग्लादेश को 227 रन से पीटा
साल 2006 के फीफा वर्ल्ड कप में पुर्तगाल ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. उसके बाद से टीम लगातार इससे आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रही है. शनिवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल में मोरक्को के खिलाफ हार के बाद पुर्तगाल का इस बार भी सेमीफाइनल से पहले ही सफर समाप्त हो गया. दुनिया की 22वें नंबर की मोरक्को के लिए यूसुफ एन नेसरी ने 42वें मिनट में गोल दागा. मोरक्को का विश्व कप नॉकआउट में यह पहला गोल था. मोरक्को ने अब तक अपने अभियान के दौरान सिर्फ एक गोल खाया है.
This is not about you! This is not the #Ronaldo show! Go fucking support your teammates CAPTAIN, instead of acting like a little shit, walking away from your team AGAIN, crying in front of a camera that you know will film you and broadcast it to the world.
— Samar (@sous83) December 10, 2022
"RONALDO CRIES" pic.twitter.com/3WCcLlsuuM
सेमीफाइनल में अब मोरक्को की भिड़ंत 15 दिसंबर को डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस से होगी. पुर्तगाल की इस हार के बाद यह लगभग तय हो गया है कि पांच विश्व कप में गोल दागने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब विश्व कप ट्रॉफी कभी नहीं उठा पाएंगे. 37 वर्षीय खिलाड़ी का यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मोरक्को से मिली हार के बाद फूट-फूट कर रोए पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो