डीएनए हिंदी: FIFA World Cup 2022 के शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. दुनियाभर के फुटबॉल फैंस का इतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, जब कतर में फीफा वर्ल्डकप 2022 का आगाज होगा. दुनिया के सबसे रोमांचक और पॉपुलर खेल में कई स्टार खिलाड़ी अपना करिश्माई खेल दिखाने के लिए तैयार हैं. हालांकि कई ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं जिनका ये आखिरी वर्ल्डकप होगा.
क्या होता है फीफा वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट? जानें इसकी परंपरा, विजेता चुनने के सारे नियम
1. Lionel Messi
वर्ल्ड कप में अभी तक 6 गोल दागने वाले अर्जेनटिना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी अपना आखिरी वर्ल्डकप खेलते नजर आ सकते हैं. मेसी 35 साल के हो चुके हैं और कतर में आयोजित हो रहे फीफा वर्ल्ड कप उनका आखिरी बड़ा इवेंट हो सकता है.
2. Cristiano Ronaldo
वर्ल्ड कप में 7 गोल करने वाले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए फॉरवर्ड के रूप में खेलते है और पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करते हैं. रोनाल्डो भी 37 साल के हो चुके हैं और कतर में उनका आखिरी वर्ल्डकप हो सकता है.
3. Karim Benzema
वर्ल्ड कप में 4 गोल करने वाले फ्रांस के करीम बेंजमा शानदार फॉर्म में है और उन्हेंन रियल मैड्रिड के लिए खेलते हुए पिछले सीजन कई बेहतरीन मुकबलों में टीम को जीत दिलाई थी. फ्रांस कतर में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में मैदान पर उतरेगी और बेंजेमा टीम को खिताब डिफेंड कराना चाहेंगे.
मेसी या रोनाल्डो की दौलत भूल जाएंगे जब जानेंगे इस फुटबॉलर की अमीरी, 1600 खरब का है मालिक
4. Luis Suarez
वर्ल्ड कप में 7 गोल करने वाले उरुग्वे के फॉरवर्ड लुइस सुआरेज का भी ये आखिरी वर्ल्डकप हो सकता है. 35 साल के सुआरेज अगले वर्ल्डकप तक 39 साल के हो जाएंगे और शायद ही तब तक नेशनल टीम के लिए खेलें. सुआरेज अटैकिंग मिडफील्डर के तौर पर भी खेलते हैं और इस बार वह टीम की विश्वविजेता बनाकर लौटना चाहेंगे.
5. Luka Modrik
वर्ल्ड कप में 2 गोल करने वाले क्रोएशिया के लुका मोड्रिक इस बार आखिरी बार वर्ल्ड कप खेलते हुए दिख सकते हैं. 2018 वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस से हारने वाली क्रोएशिया को मोड्रिक इस बार खिताब दिलाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

FIFA World Cup 2022 5 Footballer playing last world cup
मेसी-रोनाल्डो समेत ये 5 स्टार फुटबॉलर खेल रहे हैं अपना आखिरी FIFA World Cup