डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 के अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के सामने सिर्फ 171 रन पर ढेर हो गई. एक समय श्रीलंका ने 128 के स्कोर पर ही अपने 9 विकेट गंवा दिए थे लेकिन आखिरी विकेट के लिए महीश तिक्षणा और दिलशान मदुशंका ने 43 रन जोड़कर टीम को 171 के स्कोर तक पहुंचा दिया. इससे पहले ओपनिंग करने उतरे कुसल मेंडिस और पथुम निसांका ने ज्यादा रन नहीं जोड़े और दूसरे ओवर में ही टीम का पहला झटका लग गया. हालांकि परेरा ने एक छोर संभाल कर रखा और वनडे वर्ल्डकप 2023 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया. 

ये भी पढ़ें: जिसे कोई नहीं हरा पाया, उसे हराएगी डच टीम? इस खिलाड़ी ने दी टीम इंडिया को चेतावनी

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया और टिम साउदी ने अपने पहले ही ओवर में कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया. पथुम निसांका और कुसल परेरा ने पारी की शुरुआत की. दोनों सिर्फ स्कोर बोर्ड पर तीन रन ही जोड़ पाए थे कि साउदी ने पहला झटका दे दिया. इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंका को आउट किया. लॉकी फॉर्गुसन ने 10वें ओवर में कुसल परेरा को आउट कर श्रीलंका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद एंजलों मैथ्यूज और धनंजय डीसिल्वा ने टीम को 100 के पार पहुंचाया. दोनों को मिचेल सेंटनर ने एक के बाद एक को आउट कर श्रीलंका के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. चमिका करुणारत्ने को फॉर्गुसन और दुशमंथा चमीरा को रचिन रविंद्र ने आउट कर श्रीलंकी के 9 बल्लेबाजों को 128 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. 

वनडे में आखिरी विकेट के लिए सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाली जोड़ी

आखिरी विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने 46.4 ओवर में 171 रन बनाए. महीश तिक्षणा 38 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों ने 87 गेंद का सामना किया और वनडे क्रिकेट इतिहास में श्रीलंका के लिए आखिरी विकेट की साझेदारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाली जोड़ी बन गई. इससे पहले जोहान मुबारक और फर्नांडो ने 2007 में आखिरी विकेट की साझेदारी में 60 गेंद खेले थे. 

9वें नंबर पर सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज

महीश तिक्षणा 91 गेंदों का सामना करने के बाद 38 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह वह 9वें या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए. इससे पहले भारत के जेपी यादव ने 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 92 गेंदों का सामना किया था. 

कुसल परेरा ने जड़ा इस वर्ल्डकप का सबसे तेज अर्धशतक

इस मैच में कुसल मेंडिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वह वनडे वर्ल्डकप 2023 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. वनडे वर्ल्डकप इतिहास की बात करें तो वह सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले 10वें और श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले एंजेलो मैथ्यूज ने 2007 वर्ल्डकप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. 2015 वर्ल्डकप में दिनेश चंडीमल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था. वैसे न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम ने इंग्लैंड के खिलाफ 2015 वर्ल्डकप में सिर्फ 18 गेंद में अर्धशतक ठोक दिया था जो आज भी कायम है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
fastest fifty in odi world cup 2023 kusal parera smashed fifty on 22 delivery new zealand vs sri lanka cwc23
Short Title
कुसल परेरा ने ठोक दिया वर्ल्डकप 2023 का सबसे तेज अर्धशतक, श्रीलंका ने लगाई रिकॉर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
fastest fifty in odi world cup 2023 kusal parera smashed fifty on 22 delivery new zealand vs sri lanka cwc23
Caption

fastest fifty in odi world cup 2023 kusal parera smashed fifty on 22 delivery new zealand vs sri lanka cwc23 

Date updated
Date published
Home Title

कुसल परेरा ने ठोक दिया वर्ल्डकप 2023 का सबसे तेज अर्धशतक, श्रीलंका ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

Word Count
572