चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. जिसकी तैयारी में सभी 8 टीमें जुटी हुई है. वही 6 टीमों ने अपने स्कॉड का भी ऐलान कर दिया है. जिसमें साउथ अफ्रीका भी शामिल है.
मगर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बॉलर एनरिक नॉर्खिया पीठ में चोट लगने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तेम्बा बावुमा को साउथ अफ्रीका का कप्तान चुना गया है.
जल्दी होगा नॉर्खिया के रिप्लेसमेंट का ऐलान
एनरिक नॉर्खिया लंबे समय से चोट की वजह से परेशान चल रहे थे. नॉर्खिया को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था. मगर नेट्स में अभ्यास के दौरान पैर की अंगुली टूट गई. जिसकी वजह से वो पूरे सीरीज से बाहर हो गए थे. वही नॉर्खिया साउथ अफ्रीका 20 में ही प्रिटोरिया कैपिटल्स की बेंच पर ही बैठे नजर आ रहे थे.
JUST IN: Fast bowler Anrich Nortje ruled out of remainder of SA20 and ICC Champions Trophy with a back injury!
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 15, 2025
South Africa yet to announce a replacement. pic.twitter.com/WCk5MDHEJl
उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में खेला था. जिसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर चल रहे है.साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ट्राई सीरीज भी खेलनी है. जिसमें भी एनरिक नॉर्खिया खेलने वाले थे. मगर चोट की वजह से वो इससे भी बाहर हो गए थे. साउथ अफ्रीका जल्द ही नॉर्खिया के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा.
लगातार तीसरे वनडे टूर्नांमेंट से बाहर हुआ गेंदबाज
एनरिक नॉर्खिया साउथ अफ्रीका के सबसे बदनसीब खिलाड़ी में से एक है. नॉर्खिया चोट की वजह से पिछले तीन आईसीसी वनडे टूर्नांमेंट में हिस्सा नहीं ले सके हैं. नॉर्खिया को वनडे विश्व कप 2019 के लिए चुना गया था.
This marks the third time in the last six ICC events that Nortje has been sidelined due to injury, all during ODI tournaments.
— CricTracker (@Cricketracker) January 16, 2025
You’ve got to feel for Anrich Nortje. pic.twitter.com/cfSgIZ0gJq
मगर अंगूठा टूटे होने की वजह से वह बाहर हो गए थे. जिसके बाद वनडे विश्व कप 2023 में नॉर्खिया पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर के वजह से बाहर हुए. अब चैंपियंस ट्रॉफी से भी इस गेंदबाज को बाहर होना पड़ा है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले साउथ अफ्रीका को लगा जोर का झटका, स्टार गेंदबाज हो गया पूरे टूर्नांमेंट से बाहर