डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग न के बराबर ही हैं. साउथ अफ्रीका के साथ अहम मुकाबले से पहले टीम को एक और झटका लगा है. अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान मैच से बाहर हो गए हैं. उनके इस टूर्नामेंट में आगे खेलने पर भी संशय है. पाकिस्तानी बोर्ड और मैनेजमेंट की जमान को वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल करने पर काफी आलोचना हुई थी. अनुभवी खिलाड़ी के फिटनेस पर पहले से ही सवाल थे और ऐसे हालात में उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुन लिया गया था.
Asia Cup के दौरान लगी थी घुटने में चोट
पाकिस्तान टीम के डॉक्टर और पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नजीब सूमरो ने सिडनी में मीडिया को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी और प्रबंधन उन्हें विश्व कप टीम में शामिल करने के जोखिमों को अच्छी तरह से समझते थे. डॉक्टर नजीब ने कहा, 'जैसा कि आप सब जानते हैं कि लगभग 7 सप्ताह पहले एशिया कप में फखर के घुटने में चोट लगी थी. रीहैबिलिटेशन के बाद उन्होंने वापसी की थी लेकिन हम जानते हैं कि घुटने की चोट से उबरने में वक्त लगता है.' उन्होंने यह भी कहा कि दुर्भाग्य से चोट फिर से उभर गई है लेकिन हम उनकी पूरी देखभाल कर रहे हैं. वह एक बहादुर खिलाड़ी हैं और जल्दी वापसी करेंगे.
यह भी पढ़ें: टी20 में भारत के सामने कहीं नहीं टिकती बांग्लादेश, रोहित शर्मा का बल्ला तो उगलता है आग
पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल
पाकिस्तान की टीम सुपर-12 में तीन में से एक मैच जीती है. सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अब लगभग न के बराबर ही हैं. भारत के साथ पाकिस्तान को जिम्बाब्वे से हार मिली है. अब बाबर आजम की टीम के सामने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की चुनौती है. दोनों टीमों के हराने के बाद भी पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का नहीं है क्योंकि उसके आगे बढ़ने का पूरा गणित अब दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश को हराने के लिए पंत-कार्तिक, अक्षर-हुड्डा... ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, हैदर अली, मोहम्मद हसनैन, खुशदिल शाह, आसिफ अली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
साउथ अफ्रीका से पाकिस्तान की हार तय, मैच से ठीक पहले बाहर हुआ यह स्टार बल्लेबाज