पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने बाबर आजम और केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ महीनों पहले ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया था. जिसमें फखर जमान को जगह नहीं दी गई थी. इसके पहले फखर ने बाबर आजम के सपोर्ट में एक पोस्ट कर दिया था.
जिसपर पीसीबी ने उनके ऊपर ये एक्शन लिया था. दरअसल खराब फॉर्म से परेशान होने की वजह से बाबर आजम को पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने ये पोस्ट पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान किया था.
फखर ने अपने पोस्ट में बाबर आजम का सपोर्ट करते हुए लिखा था कि इस टीम पर खराब संदेश जाएगा. वही उन्होंने इस पोस्ट में बाबर की तुलना विराट कोहली से कर दी थी. जिसमें दोनों क्रिकेटरों के बुरे समय की तुलना की गई थी.
क्या बोले फखर जमान
फखर जमान ने कहा कि जब भी मैं इस बारे में सोचता हूं तो यही ख्याल आता है कि शायद मैं इससे दूर रहता. मेरे उस पोस्ट को लोगों ने पूरी तरह से गलत समझा. सबको लगा की मैं बोर्ड निंदा कर रहा हूं जबकि ऐसा नहीं था.
उन्होंने कहा कि अगर आप मेरा पोस्ट देखेंगे तो पाएंगे कि बोर्ड के फैसला लेने ये पहले ही मैंने इसको पब्लिश कर दिया था. मैंने खबरों में देखा था कि पूर्व क्रिकेटर और पत्रकार बाबर आजम की आलोचना कर रहे है. जिसपर मैंने ये सोशल मीडिया पोस्ट किया था.
कैसा रहा है क्रिकेटिंग करियर
फखर जमान पाकिस्तान के लिए तीनों प्रारुप में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 82 वनडे, 92 टी20 और सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेला है. जिसमें उनके बल्ले से वनडे में 3492 रन बनाए है. वही टी20 में 1848 रन और टेस्ट क्रिकेट में 192 रन बना चुके हैं. वो काफी लंबे समय से पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे है.
- Log in to post comments
Babar Azam को लेकर विवादित ट्वीट पर फखर जमान ने दी सफाई, इंग्लैंड के सीरीज के दौरान किया था पोस्ट