क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का आरोप काफी बड़ा है, जिसके बाद खिलाड़ियों को जेल भी हो जाती है. लेकिन उसके बाद भी दुनियाभर में कहीं न कहीं मैच फिक्सिंग के केस मिल जाते हैं. वहीं अब साउथ अफ्रीका में क्रिकेट सट्टेबाजी को लेकर एक मामला सामने आया है. इस बार तीन क्रिकेटर को जेल हुई है. अफ्रीका की एजेंसी हॉक्स ने अफ्रीकी टीम के तीन पूर्व खिलाड़ियों पर 2015-16 के घरेलू टी20 राम स्लैम चैलेंज में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं. हालांकि इनमें से एक एबी डिवियर्स का साथी भी है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
आपको बता दें कि अफ्रीका की एजेंसी ने करीब 8 साल बाद मैच फिक्सिंग के आरोप में खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी डीपीसीआई की सीरियस करप्शन इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने की है. हालांकि इन तीनों की गिरफ्तारी करीब 8 साल बाद हुई है, जब इस कांड का पूरी तरह खुलासा हुआ है. अफ्रीका के थामी सोलेकिल और लोनावो त्सोटो और एथी मबालाती इस कांड में गिरफ्तार हुए हैं.
एबी डिविलियर्स का साथी भी हुआ गिरफ्तार
लोनावो त्सोटोबे ने अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल टीम के लिए 5 टेस्ट, 61 वनडे और 23 टी20आई मुकाबले खेले हैं. इस दौरान एबी डिविलियर्स भी टीम का हिस्सा थे और दोनों ही साथ क्रिकेट खेला करते थे. हालांकि डिविलियर्स ने भी अब संन्यास ले लिया है. लेकिन लोनावो त्सोटोबे जो डिविलियर्स के साथी कहलाते हैं, वो भी मैच फिक्सिंग में गिरफ्तार हुए हैं.
यह भी पढ़ें- एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, दूसरे मैच से बाहर हुआ घातक गेंदबाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मैच फिक्सिंग को लेकर साउथ अफ्रीका के 3 क्रिकेटर गिरफ्तार, एबी डिविलियर्स का साथी भी शामिल; जानें पूरा मामला