चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो गया है. जिसमें जो रुट की टीम में वापसी हुई है. वही बेन स्टोक्स को जगह नहीं दी गई है. इंग्लैंड क्रिकेट वेल्स से सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित की है. जबकि अभी तक टूर्नांमेंट का आधिकारिक शेड्यूल तक जारी नहीं हुआ है. लेकिन ये बात तय हो गई है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी. 

वनडे टीम में जो रुट की वापसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद हो रही है. वही इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोटिल होने की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं है. स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. 

नए साल में भारत का दौरा करेगी इंग्लैंड की टीम 

इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत को दौरा करेगी. जिसमें 5 टी20 मैचों की सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी को कोलकाता के इर्डन गार्डन मैदान से होगा. वही सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 

वही वनडे सीरीज की बात करें तो उसकी शुरुआत 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान से होगी. वही सीरीज का अंतिम मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. 

भारत के लिए ये 3 मैचों की वनडे सीरीज काफी अहम होने वाली है. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ यहीं 3 वनडे मैच ही खेलने को मिलेंगे.इंग्लैंड की टीम में युवा और अनुभव का काफी अच्छा संतुलन देखने को मिल रहा है.  

 

भारत के वनडे दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम: 
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड
 

Url Title
England's team announced for Champions Trophy 2025, Ben Stokes did not get a place
Short Title
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुआ इंग्लैंड की टीम का ऐलान, जो रुट की हुई वापसी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
England cricket team
Date updated
Date published
Home Title

Champions Trophy 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम का हुआ ऐलान, बेन स्टोक्स को नहीं मिली जगह 

Word Count
352
Author Type
Author
SNIPS Summary
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी की टीम भी घोषित कर दी है. जबकि अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी जारी नहीं हुआ है.
SNIPS title
भारतीय दौरे और चैंपियस ट्रॉफी के लिए हुआ इंग्लैंड की टीम ऐलान