डीएनए हिंदी: इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय महिला टीम को तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज भी जीत ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम 20 ओवर में सिर्फ 122 रन बना सकी. 123 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 10 गेंद शेष रहते मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड ने इस तरह से तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. उन्होंने पहले टी20 मैच में नौ विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि भारत ने दूसरे मैच में आठ विकेट से जीत हासिल करके अच्छी वापसी की थी.
35 पर ढेर हो गई आधी टीम
भारतीय बल्लेबाज तीसरे और निर्णायक मैच में लय बरकरार रखने में नाकाम रहीं और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 122 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 126 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. अब इन दोनों टीम के बीच रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन जल्द ही शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया. भारत ने अपने टॉप के पांच बल्लेबाज सिर्फ 35 रन पर गंवा दिए थे. इनमें सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (5), स्मृति मंधाना (9) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (5) के विकेट भी शामिल थे.
Sania Mirza की बहन को उनके माता-पिता ने कचरे में से उठाया था, खुद सानिया ने कही ये बात
सुभिनेनी मेघना और डी हेमलता खाता भी नहीं खोल पाई जबकि स्नेह राणा (8) के आउट होने से स्कोर छह विकेट पर 52 रन हो गया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की बदौलत भारतीय टीम 100 रन के पार पहुंच पाई, जिन्होंने 22 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 33 रन बनाए. ऋचा के अलावा दीप्ति शर्मा (24) और पूजा वस्त्राकर (19) ही दोहरे अंक में पहुंची. इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि सारा ग्लेन ने तीन ओवर में 11 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
छोटे लक्ष्य के सामने सोफिया डंकले ( 49) और डैनी वाइट (22) ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़कर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद एलिस कैप्सी (38) और ब्रायोनी स्मिथ (13) ने 10 गेंद शेष रहते ही इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. भारत की तरफ से पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा और राधा यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
35 रन पर ढेर हो गई आधी टीम, फिर रिचा और पूजा ने खेली धमाकेदार पारी