डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में शनिवार को इंग्लैंड ने श्रीलंका (England Beats Sri Lanka) को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इंग्लैंड की जीत के साथ डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Australia Disqualified) का वर्ल्ड कप 2022 से पत्ता साफ हो गया है. ग्रुप 1 से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने अंतिम 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की लेकिन सिर्फ 141 रन बना सकी. जवाब में इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
पाकिस्तान कर सकती है टीम इंडिया को सेमीफाइनल से बाहर, बांग्लादेश बचाएगी लाज
इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंकाई ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरुआत दी और चौथे ओवर में ही टीम को 39 के स्कोर पर पहुंचा दिया हालंकि इसके तुरंत बाद कुसल मेंडिज आउट हो गए. इसके बाद धनंजय डी सिल्वा और चरिथ असलंका भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. दूसरी ओर पथुम निसांका ने एक छोर संभाल कर रखा और 67 रनों की पारी खेली. भानुका राजपक्षे के 22 रनों की बदौलत श्रीलंका शानदार शुरुआत के बाद भी सिर्फ 141 रन बना सकी. आखिरी 5 ओवर में श्रीलंका ने सिर्फ 5 रन बनाए और 5 विकेट गंवा दिए. जिसकी वजह से एक समय जहां श्रीलंका 170 के आसपास पहुंचती दिख रही थी, वो सिर्फ 141 रन तक पहुंच सकी.
स्टोक्स ने खेली मैच जिताऊ पारी
142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत धमाकेदार रही. कप्तान जोस बटलर औ एलेक्स हेल्स ने शानदार पारी खेली और 6 ओवर में ही टीम को 70 के स्कोर तक पहुंचा दिया. 8वें ओवर में बटलर 28 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हेल्स भी 10वें ओवर की पहली गेंद पर हसरंगा का शिकार हो गए. इसके बाद इंग्लैंड के विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और 111 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई. हालांकि एक छोर बेन स्टोक्स ने संभाल कर रखा और 42 रनों की नाबाद पारी खेल इंग्लैंड को मैच जीता दिया. इंग्लैंड ने 4 विकेट से श्रीलंका को तो हराया ही साथ ही ऑस्ट्रेलिया को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंग्लैंड ने लगाए एक तीर से दो निशाने, श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया को भी किया बाहर