डीएनए हिंदी: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (Pak Vs Eng Test Series) टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी बाबर आजम की टीम को करारी हार मिली है. इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट जीतने के साथ ही टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. पाकिस्तान की हार का फायदा टीम इंडिया को मिला है और भारतीय टीम अब रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. 

Pakistan Vs England Test से भारत को फायदा 
पाकिस्तान अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है. इस रेस में बने रहने के लिए बाबर आजम की टीम का मुल्तान टेस्ट जीतना बहुत जरूरी था लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. सीरीज जीतने के बाद भी इंग्लैंड की टीम के लिए भी ज्यादा राहत नहीं है और बेन स्टोक्स की टीम के लिए अब उम्मीद लगभग न के बराबर है. प्वाइंट्स टेबल पर ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है जबकि टीम इंडिया चौथे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें: सूर्या-हार्दिक का होगा प्रमोशन, रहाणे-ईशांत शर्मा को BCCI दिखाएगी बाहर का रास्ता  

WTC Points Table पर अब ऐसी है स्थिति 

देश PCT (%) PTS W L D SER PEN
ऑस्ट्रेलिया 75 108 8 1 3 4 0
साउथ अफ्रीका 60 72 6 4 0 4
श्रीलंका 53.33 64 5 4 1 5 0
भारत 52.08 75 6 4 2 4 -5
इंग्लैंड 44.44 112 9 8 4 6 12
पाकिस्तान 42.42 56 4 5 2 5 0
वेस्टइंडीज 40.91 54 4 5 2 5 0
न्यूजीलैंड 25.93 28 2 6 1 4 0
बांग्लादेश 13.33 16 1 8 1 6 0

यह भी पढ़ें: ईशान किशन के दोहरे शतक ने खा ली 37 साल के दिग्गज की जगह, वर्ल्ड कप से भी पत्ता कटेगा! 

WTC के फाइनल में टीम इंडिया ऐसे पहुंच सकती हैं
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को जून से पहले 6 टेस्ट खेलने हैं जिनमें से 5 में जीतना जरूरी है. टीम इंडिया 2 टेस्ट बांग्लादेश के साथ इसी महीने खेलेगी जबकि 4 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत में खेलेगी. ऐसे में अगर टीम इंडिया बांग्लादेश को दोनों ही टेस्ट में हरा देती है तो वह प्वाइंट्स टेबल पर 3 नंबर पर पहुंच जाएगी. ड्रॉ, टाई या हारने की स्थिति में यह गणित जटिल हो जाएगा. बांग्लादेश को हराने के बाद भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से 3 टेस्ट जीतना जरूरी होगा ताकि टॉप-2 में जगह पक्की कर सके. 

ICC Test Championship के नियम समझें  
आईसीसी टेस्ट चैम्पिनयशिप के नियमों के मुताबिक हर टीम को मैच जीतने, हारने और ड्रॉ होने पर प्वाइंट मिलते हैं. एक टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12, ड्रॉ होने पर 4 और और मुकाबला टाई होने पर 6 अंक मिलते हैं. इन अंकों को जोड़ने का नियम भी है. मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हारने पर 0 अंक जोड़े जाते हैं. प्राथमिक रैंकिंग का आधार प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत है. जीत प्रतिशत आधार होने का नुकसान फिलहाल भारतीय टीम को हो रहा है और वह श्रीलंका से पीछे है जबकि टीम इंडिया ने ज्यादा मैच जीते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला ओवल में जून 2-23 में खेला जाना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
england vs pakistan 2nd test wtc points table after pak vs eng test team india ranking
Short Title
पाकिस्तान की हार से भारत को फायदा, WTC के लिए कैसे हुई राह आसान समझें यहां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Vs England 2nd test WTC Points table
Caption

Pakistan Vs England 2nd test WTC Points table

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान की हार से भारत को फायदा, WTC के लिए कैसे हुई राह आसान समझें यहां