डीएनए हिंदी: इंग्लैंड की टीम श्रीलंका (ENG vs SL) के खिलाफ 'करो या मरो' वाले मुकाबले में सिर्फ 156 रनों पर ऑलआउट हो गई. यह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वनडे में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है. श्रीलंका ने 8 विकेट से मैच जीतकर डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर दिया है. श्रीलंका से हार के बाद अंग्रेज बोरिया बिस्तर समेटने की तैयारी में लग गए होंगे.
यह भी पढ़ें: दुबई में हो सकता है आईपीएल ऑक्शन, फाइनल डेट आई सामने
क्या इंग्लैंड के दरवाजे इतनी जल्दी बंद हो जाएंगे?
हां. श्रीलंका के खिलाफ हार इंग्लैंड को वर्ल्डकप से लगभग बाहर कर देगी. वर्ल्डकप सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए 14 अंक चाहिए. लेकिन इंग्लैंड की टीम अब 10 अंकों तक ही सिमटती दिख रही है. इंग्लैंड के पास 5 मैचों में सिर्फ 2 अंक हैं. इस तरह से इंग्लैंड अधिकतम 10 अंकों तक ही पहुंच सकती है. हालांकि इसके लिए भी उन्हें अपने अगले चार मैच जीतने होंगे. जिनमें से तीन मैच भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ है. यदि इंग्लैंड की टीम अपने बचे चारों मैच जीत भी जाती है, तो भी वे विषम परिस्थितियों में ही सेमीफाइनल में पहुंच पाएंगे.
पाकिस्तान को मिल सकता है फायदा
पाकिस्तान 5 मैचों में 2 जीत के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है. अगर पाक टीम को टूर्नामेंट में अपनी सांसों को जिंदा रखनी है, तो उन्हें हर मैच जीतने होंगे. इसके बावजूद वे 12 अंक तक ही पहुंच पाएंगे. इतने अंकों से डायरेक्ट सेमीफाइनल में जगह नहीं मिल सकती. यहां नेट रनरेट पर मामला आ सकता है. इंग्लैंड की आज की हार ने पाकिस्तान को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा पहुंचाया. क्योंकि इंग्लैंड की टीम उन मजबूत टीमों में से थी, जो 12 अंकों तक पहुंचने की दावेदार थी. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 11 नवंबर को होने वाला मुकाबला जबरदस्त रहेगा.
श्रीलंका भी ठोकेगा दावेदारी
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत के साथ श्रीलंका के 4 अंक हो गए हैं. उन्होंने 25.4 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया, जिससे उनके नेट रनरेट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. वे अब दो स्थान की छलांग के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड वर्ल्डकप से बाहर? इस टीम की खुली किस्मत