IPL Mega Auction 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है. उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, जिनका नाम फाइनल शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं था. अब ऑक्शन का हिस्सा बन सकते हैं. द क्रिकेटर के अनुसार, आर्चर ने अपने सलाहकारों, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और IPL के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद नीलामी में भाग लेने का फैसला किया है.
जोफ्रा आर्चर का IPL करियर
ब्रिजटाउन में जन्मे 29 साल के जोफ्रा आर्चर ने 2018 में राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL में डेब्यू किया था. शुरुआती वर्षों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से जबरदस्त प्रभावित किया और IPL में कुल 40 मैचों में 48 विकेट लिए. इसके अलावा, उन्होंने 155 की स्ट्राइक रेट से 199 रन भी बनाए. हालांकि, चोटों के कारण आर्चर को 2021 और 2022 के IPL सीज़न से बाहर रहना पड़ा. उनकी चोट, खासकर लोअर बैक इंजरी ने उनके करियर को प्रभावित किया.
अब जब आर्चर ने वापसी की है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर वह ऑक्शन में आते हैं, तो उनपर पिछली बार जैसी भारी बोली नहीं लग सकती है. जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. फिर भी कोई फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है. आर्चर ने IPL में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस दोनों टीमों का प्रतिनिधित्व किया है.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं? टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने दिया सबसे बड़ा अपडेट
आर्चर का इंटरनेशनल करियर
जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेला है. उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 42 विकेट, 26 वनडे मैचों में 47 विकेट और 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 35 विकेट लिए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इंग्लैंड के इस तेज तर्रार गेंदबाज की IPL Auction में हो सकती है एंट्री! कौन सी फ्रेंचाइजी लगाएगी सबसे बड़ी बोली