डीएनए हिंदी: भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्डकप 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन का प्रदर्शन अब तक हैरान करने वाला रहा है. चार साल पहले खिताब जीतने वाली इंग्लैंड इस बार 6 में से अब तक 5 मुकाबले हार चुकी है और अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है. इस प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टीम वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है और अब 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना भी मुश्किल हो गया है. टीम इंग्लैंड को अभी 3 मुकाबले इस वर्ल्डकप में और खेलने हैं. इंग्लैंड को अभी तक सिर्फ एक जीत बांग्लादेश के खिलाफ मिली है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मुकाबले में उन्हें हार झेलनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें: पाक टीम ने होटल में डिनर करने से किया मना, रूम में ही मंगवाई बिरयानी और कबाब
अफगानिस्तान के खिलाफ मुजीबउर रहमान की फिरकी के जाल में अंग्रेज बल्लेबाज फंस गए और टीम को 69 रन से हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने तो 229 रन से रौंद डाला और फिर श्रीलंका ने 8 विकेट और भारत ने 100 रन से हराकर इंग्लैंड के नाम 5 हार दर्ज कर दिए. अब इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान से खेलना है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड को इस वर्ल्डकप में न सिर्फ कम से कम दो मैच जीतने होंगे बल्कि दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा.
कम से कम दो मैच जीतने होंगे
अगर इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स में से किसी भी दो टीम को हरा देती है तो उनकी चैंपियंस ट्रॉफी के क्वालीफिकेशन की उम्मीद जिंदा रहेगी लेकिन दूसरी टीमों के प्रदर्शन के हिसाब से उनकी आगे की यात्रा तय होगी. अगर चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की उम्मीद इंग्लैंड टीम कर रही है तो उन्हें दो मैच जीतने के अलावा नीदरलैंड्स से उनके तीनों मैचों में हार की उम्मीद करनी होगी. इसके अलावा बांग्लादेश अगर अपने 3 में से दो मैच हार जाती है तो इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर लेगी.
पाकिस्तान को मिली है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी
आपको बता दें कि पिछले 10 साल में सिर्फ दो चैंपियंस ट्रॉफी के संस्करण खेले गए हैं. 2013 में भारत ने इंग्लैंड को फाइनल में हराकर खिताब जीता था तो 2017 में भारतीय टीम को पाकिस्तान ने हराकर चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनी थी. अब 2025 में होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है लेकिन बीसीसीआई के रुख और पाकिस्तान में सुरक्षा के हालात को देखते हुए मेजबानी में बदलाव संभव लग रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो जाएगी इंग्लैंड या होगा कोई चमत्कार, जानें समीकरण