डीएनए हिंदी: महिला टी20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को बेहद रोमांचक रहा. आखिरी ओवर तक चले मैच में साउथ अफ्रीका ने बाजी मार ली. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रनों से हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 165 रन का लक्ष्य रखा था, जिसमें महिला टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज ने शानदार फिफ्टी जड़ी थी. वहीं, इंग्लैंड ने जवाब में स्थिर शुरुआत की लेकिन इस्माइल ने एक ही ओवर में दो विकेट झटककर मैच पलट दिया. वहीं, इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाज ब्रंट ने शानदार पारी खेली.
'चोकर' कहे जाने वाली साउथ अफ्रीका को अपने होमग्राउंड पर आज हार मंजूर नहीं थी. इंग्लैंड को जब 21 गेंदों में 33 रन चाहिए थे तब क्लर्क ने ब्रंट का विकेट झटक कर मैच में एक और रोमांचक मोड़ ले आईं. इसके बाद अगले ओवर में खाका ने 3 विकेट लेकर मैच साउथ अफ्रीका की ओर मोड़ दिया. आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 13 रन चाहिए थे, जिससे वो सिर्फ 7 रन बना पाई और साउथ अफ्रीका ने 6 रन से मैच जीत गई.
ये भी पढ़ें- अगले दोनों टेस्ट हारकर भी भारत के पास रहेगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, जानें क्या है वजह
मैच में क्या-क्या रहा खास? (ENG W v SA W Match Highlights)
- साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 37 रन बनाए.
- साउथ अफ्रीका की दोनों ओपनिंग बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट (53 रन) और ब्रिट्स (68 रन) ने जड़ी तूफानी फिफ्टी.
- इंग्लैंड की सोफी एक्स्लेस्टन ने चार ओवर में मात्र 22 रन देकर तीन विकेट लिए.
- साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर बल्लेबाज मारिजैन कप्प ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 13 गेंद में 27 रन बनाकर नॉट आउट रहीं.
- साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर बनाए 164 रन, इंग्लैंड के सामने रखा 165 रनों का लक्ष्य.
- इंग्लैंड ने पावरप्ले के 5वें ओवर में गंवाए 2 विकेट, कुल 6 ओवर में तेज खेलते हुए 55 रन बनाए.
- आखिरी 30 गेंद में इंग्लैंड को चाहिए थे 48 रन, ब्रंट ने इसके बाद 16वें ओवर में साउथ अफ्रीका की गेंदबाज इस्माइल के ओवर में तीन चौके मारे.
- 8 रन के अंदर इंग्लैंड ने अगले दो ओवर में चार विकेट गंवाए दिए, जिसमें खाका ने तीन विकेट झटके.
- आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 13 रन चाहिए थे, इस्माइल ने शानदार गेंदबाजी दिखाई और मात्र 6 रन दिए.
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल के रन बनाने का सारा तेंदुलकर को क्यों मिलता है क्रेडिट? देखें खूबसूरत तस्वीरें
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत (AUS W vs SA W Final)
26 जनवरी, रविवार को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला होगा. साउथ अफ्रीका अपने होमग्राउंड पर पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी. जहां यह साउथ अफ्रीका का पहला फाइनल है वहीं वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 7वीं बार फाइनल खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम अब तक 5 बार चैंपियन बन चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेमीफाइनल में भारत को 5 रन से हराया था. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया है. अब तक टी20 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है, 6 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका पर हीट हांसिल की है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के हाथ ऑस्ट्रेलिया के सामने एक भी जीत नहीं हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या साउथ अफ्रीका इतिहास रचेगी या ऑस्ट्रेलिया अपनी बादशाहत बरकरार रखेगी?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
साउथ अफ्रीका वूमेंस टीम ने किया वो काम जो क्रिकेट इतिहास में नहीं कर पाई मेंस टीम, अब ऑस्ट्रेलिया को देगी टक्कर