डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और श्रीलंका को वर्ल्ड कप 2023 में अपना-अपना 5वां मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ खेलना है. इस मैच में दोनों ही टीमों को जीत के साथ वापसी की उम्मीद होगी. क्योंकि इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों ही अपने पिछले चार मैचों में तीन में हारकर आ रहे हैं. इसके बाद अंक तालिका में इंग्लैंड नौवें और श्रीलंका आठवें स्थान पर है. दोनों टीमें अपनी दूसरी जीत की तलाश में है और यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है. आइए जानते हैं कि इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मुकाबला लाइव कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या श्रीलंका देगी इंग्लैंड को कड़ी टक्कर? जानें किस टीम का पलड़ा भारी
कितने बजे खेला जाएगा ENG vs SL मुकाबला?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 26 अक्टूबर को खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे खेला जाना है.
कहां खेला जाएगा ENG vs SL मुकाबला?
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकेंगे ENG vs SL का लाइव मैच?
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड और श्रीलंका मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स HD1 और स्टार स्पोर्ट्स HD2 पर लाइव देख सकते हैं
कहां होगी ENG vs SL मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी और सभी मोबाइल यूर्जस इस मैच को बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम
कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा और चमिका करुणारत्ने.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

eng vs sl live streaming details world cup 2023 know how to watch england vs sri lanka match
इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों को ही वापसी की उम्मीद, जानें कहां देखें लाइव मैच