आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी शनिवार 1 मार्च को खेला जाएगा. हालांकि ग्रुप बी का ये आखिरी मुकाबला है और इस मैच से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम मिल जाएगी. अभी सेमीफाइनल क्वालीफाई की रेस में दो टीमे हैं. अफगानिस्तान भी रेस में बनी हुई है. इसके अलावा अफ्रीका भी रेस का हिस्सा है और प्रबल दावेदार भी है. लेकिन अगर इंग्लैंड और अफ्रीका मैच रद्द होता है, तो क्या अफगानिस्तान का चांस बनेगा. आइए जानते हैं कि पूरा समीकरण क्या है.
अगर ड्रा हुआ मुकाबला तो किसका होगा फायदा?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका मैच से दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम भी मिल जाएगी. हालांकि रेस में अफगानिस्तान भी है. अगर इंग्लैंड और अफ्रीका मैच बारिश की चपेट में आता है, तो सेमीफाइनल में कौन क्वालीफाई करेगा? अगर मैच रद्द होता है, तो अफ्रीका और इंग्लैंड दोनों को एक-एक अंक मिलेंगे. ऐसे में अफ्रीका के पास पहले ही 3 अंक है. ऐसे में अफ्रीका सेमीफाइनल में 4 अंकों के साथ क्वालीफाई कर लेगी.
क्या अफगानिस्तान कर पाएगी क्वालीफाई?
आप सभी के मन में सवाल होगा कि क्या अभी भी अफगानिस्तान सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर सकती है या नहीं? बता दें कि अफगानिस्तान के पास 3 अंक है और टीम का नेट रनरेट अफ्रीका से बेहद खराब है. अगर अफ्रीका हार भी जाती है, तो भी टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लेगी. क्योंकि अफगानिस्तान और अफ्रीका के नेट रन रेट में जमीन-आसमान का अंतर है.
यह भी पढ़ें- बटलर गए, अब रिजवान की बारी है, चैंपियंस ट्रॉफी की हार का टीमों पर होने लगा असर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ENG vs SA
इंग्लैंड-अफ्रीका मैच से होगा अफगानिस्तान का फैसला, अगर मुकाबला हुआ रद्द तो कौन करेगा क्वालीफाई? जानें पूरा समीकरण