डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 11 नवंबर को ईडना गार्डंस में होने वाला मैच वर्ल्डकप 2023 का सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला माना जा रहा था. क्योंकि बाबर आजम की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी. पर गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत ने पाकिस्तान की उम्मीदों को धूमिल कर दिया है. अब पाक टीम को टॉप-4 में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चमत्कारिक जीत दर्ज करनी होगी.
न्यूजीलैंड की टीम ने 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. उनका नेट रनरेट +743 है. वहीं पाकिस्तान के पास 8 मैचों में 8 अंक हैं. बाबर एंड कंपनी का नेट रनरेट +0.036 है. यही उनकी बड़ी समस्या है. अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो न्यूजीलैंड के नेट रनरेट को पछाड़ना ही होगा. इसके लिए उन्हें इंग्लैंड को 275 रन से हराना होगा या 15 गेंद में रन चेज करना होगा. एक तरह से देखा जाए तो ईडन गार्डंस में इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के फैसले के साथ ही पाकिस्तान का बोरिया बिस्तर बंध जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान जिंदाभाग' वीरेंद्र सहवाग ने बाबर सेना की भयंकर मौज ले लेली
इंग्लैंड की नजरें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पर
इंग्लिश टीम इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरी थी. पहले मुकाबले में करारी हार के बाद उन्होंने वापसी करते हुए दूसरा मैच जीत लिया. इसके बाद उन्होंने अगली जीत के लिए लगभग एक महीना इंतजार करना पड़ा. इस बीच इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर होने वाली टीमों में शामिल हो गई. टीम के आश्चर्यजनक प्रदर्शन ने सबको हैरान कर दिया. वे अभी 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं. इंग्लैंड को 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए वर्ल्डकप 2023 में टॉप-8 में रहना जरूरी है. ऐसे में वे पाकिस्तान को हराकर कुछ हद तक अपनी लाज बचाना चाहेंगे.
कैसी है ईडन गार्डंस की पिच?
ईडन गार्डंस की पिच आमतौर पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को बराबर मौके देती है. यहां स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रहती है. बल्लेबाजों को शुरू में अपने आप को थोड़ा समय देना होता है, इसके बाद वे अपना शॉट्स खेल सकते हैं. भारत-साउथ अफ्रीका मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला था. विराट कोहली ने शुरू में सतर्कता बरती और फिर शतकीय पारी खेली. वहीं केशव महाराज और रवींद्र जडेजा घातक साबित हुए थे.
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, सैम कुरेन, ब्रायडन कार्स, हैरी ब्रूक, गस एटकिंसन.
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, ओसामा मीर, हसन अली, इमाम उल हक, आगा सलमान.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंग्लैंड के खिलाफ चमत्कार कर पाएगा पाकिस्तान? जानें कैसी है ईडन गार्डंस की पिच