इंग्लैंड ने चौथे टी20 मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया. पाकिस्तान टीम की इस करारी हार के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान फैंस के निशाने पर आ गए. उनकी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है. टीम में आजम खान की जगह पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि वह अपने पिता मोईन खान के रहम-ओ-करम पर टीम में हैं. साथ ही पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम में आजम खान को चुने जाने पर बहस छिड़ गई है.
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच पर आतंकी हमले की धमकी, न्यूयॉर्क में बढ़ाई गई सुरक्षा
आजम खान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे हैं. हमेशा अपनी फिटनेस को लेकर ट्रोल होने वाले आजम खान इस बार खराब विकेटकीपिंग और फ्लॉप बल्लेबाजी के चलते निशाने पर हैं. 30 मई, गुरुवार को ओवल में खेले गए मैच में वह 5 गेंद खेलकर खाता भी नहीं खेल पाए. मार्क वुड की तूफानी बाउंसर पर आजम खान चारों खाने चित हो गए. इसके बाद उन्होंने फील्डिंग के दौरान दो आसान कैच छोड़े. आजम खान के इस घटिया प्रदर्शन को देख कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि नोपोटिज्म का इससे बेहतर उदाहरण नहीं मिल सकता.
Azam Khan is the best example of nepotism in our country. Mediocrity rules here in every department. Shameless people who persisted with him must be charged and sentenced. This is a criminal act not a simple mistake.
— Mubasher Lucman (@mubasherlucman) May 30, 2024
Azam Khan is an embarrassment to international cricket pic.twitter.com/Ferp0ys5nf
— yang goi (@GongR1ght) May 30, 2024
रिजवान के टीम में रहते हुए आजम से कीपिंग क्यों?
मोहम्मद रिजवान जैसे विकेटकीपर के रहते हुए भी आजम खान से लगातार कीपिंग कराई जा रही है. माना जा रहा है कि आजम की जैसी फिटनेस है, वह कीपिंग के लिए उपयुक्त नहीं हैं. वह पिछले 5 मैच में दो बार जीरो पर आउट हुए हैं. हालिया समय में आयरलैंड के खिलाफ ही उनके बल्ले से एक अच्छी पारी आई थी. 12 मई को डब्लिन में उन्होंने 10 गेंद में एक चौका और 4 छक्के उड़ाए थे. 300 के स्ट्राइक रेट से आजम खान ने उस मैच में 30 रनों की आतिशी पारी खेली थी.
आजम खान का ऐसा है इंटरनेशनल करियर
आजम खान ने पाकिस्तान के लिए 2021 में टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 9.77 की खराब औसत से सिर्फ 88 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.38 का रहा है. आजम खान के ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने 165 मैच में 148.03 के स्ट्राइक रेट से तीन हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 में एक शतक भी जड़ा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे मोईन खान के लाडले, 'नेपो बेबी आजम खान' कह भड़ास निकाल रहे लोग