डीएनए हिंदी: इंग्लैंड दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 सीरीज में 2-0 से पीछे होने के बाद आखिरी दो मैच जीतकर सीरीज टाई कर दी थी. वहीं अब मेजबान और मेहमान टीमें 4 मैची की ही वनडे सीरीज की जंग लड़ने वाली है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों के लिए ही ये वनडे सीरीज वर्ल्ड कप के लिहाज से तैयारी करने का एक सॉलिड मौका है, जहां दोनों अपने सूरमाओं को आजमाती नजर आएंगी. ऐसे में आज वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कार्डिफ मे खेला जाएगा. 

तय कार्यक्रम के मुताबिक इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार आज शाम 5 बजे खेला जाएगाा. वेन्यू और पिच की बात करें तो मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने के जय शाह के तर्कों से तिलमिलाए अफरीदी, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

क्या कहते हैं कार्डिफ के रिकॉर्ड्स?

कार्डिफ की इस पिच की बात करें तो यह काफी मिले जुले मिजाज वाली पिच मानी जाती है. पुराने रिकॉर्ड्स पर ध्यान दें तो इस पिच पर अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 18 बार चेज करने वाली टीम मैच जीती है. ऐसे में यह पिच काफी दिलचस्प मिजाज वाली साबित हो सकती है. यहां के एवरेज स्कोर की बात करें तो पहली इनिंग में यहां औसत 220 रन बनते हैं, जबकि दूसरी इनिंग में 205 रन बनते हैं. 

सबसे बड़ा और सबसे छोटा स्कोर

सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में हाईएस्ट स्कोर 386 रनों का रहा है, जो कि इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया है, जबकि सबसे छोटा स्कोर 125 रनों का है. यह तब का स्कोर है, जब अफ्रीकी टीम ने 131 रनों का पीछा कर रही अफगानिस्तान को 125 पर ही समेट दिया था.

यह भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते नजर आए धोनी, अमेरिका में भी दिख रही माही की दीवानगी

गेंदबाजों के लिए हो सकती है मदद

पिच और पुराने रिकॉर्ड्स के लिहाज से देखें तो माना जा रहा है कि पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं. ऐसे में यहां दोनों ही टीमों के गेंदबाजों पर काफी कुछ निर्भर करेगा. इतना ही नहीं. इस मैदान पर यह भी माना जा रहा है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.

यह भी पढ़ें- गावस्कर, सचिन या कोहली नहीं, गौतम गंभीर ने इसे बताया टीम इंडिया का सबसे महान प्लेयर

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के स्क्वॉड

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, रीस टॉपली, मार्क वुड, आदिल राशिद.

न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवॉन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, टिम साउदी, लॉकी फर्गुयस्न, ट्रेंट बोल्ट.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
eng vs nz odi pitch report england vs new zealand 1st odi cardiff stadium pitch jos buttler
Short Title
टी20 में टाई के बाद आज कार्डिफ में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा पहला वनडे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
eng vs nz odi pitch report england vs new zealand 1st odi cardiff stadium pitch jos buttler
Date updated
Date published
Home Title

वर्ल्ड कप से पहले पता लग जाएगी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की हकीकत, आज का मैच कर देगा सब साफ

Word Count
503