डीएनए हिंदी: इंग्लैंड दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम को पहले टी20 मुकाबला में एक तरफा हार झेलनी पड़ी. अब दूसरे मुकाबले में टिम साउदी के सेना पलटवार करने के लिए तैयार है. पहले मुकाबले में न न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी चली थी न ही उनके गेंदबाज कमाल कर पाए थे. ल्युक वुड और ब्राइडन कार्स की रफ्तार के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. उसके बाद उसी पिच पर डेविड मलान और हैरी ब्रुक की तूफानी पारी ने इंग्लैंड को 14 ओवर में ही जीत दिला दी थी. दूसरा मुकाबला शुक्रवार को मैनेचेस्टर में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में हार से बचने के लिए न्यूजीलैंड को दूसरा मुकाबला जीतना ही होगा.
ये भी पढ़ें: चाह कर भी इस विकेट लेने वाले खिलाड़ी को नहीं खिलाएंगे रोहित, जानें क्या है कप्तान की मजबूरी
मैनचेस्टर की पिच रनों से भरी हुई है लेकिन शुरुआत में बल्लेबाजों को थोड़ा संयम दिखाना होता है. हालांकि इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के नाम मैदान का सबसे छोटा स्कोर भी दर्ज है. पहली पारी का औसत स्कार 151 रन है तो दूसरी पारी में यहां औसतन 129 रन बनते हैं. हालंकि रन चेज करने वाली टीम ने यहां 12 में से 6 मैच जीते हैं और तीन बार सिर्फ पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.
1857 में तैयार हुआ ये स्टेडियम कई ऐतिहासिक मैचों का गवाह बन चुका है. 19000 दर्शक एक साथ इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इंग्लैंड के समयानुसार इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला दूसरा टी20 मुकाबला शाम 6 बजे से खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से इस मैच को लाइव देख सकते हैं.
ENG vs NZ T20 Series 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम
जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स, डेविड मलान, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, ल्यूक वुड, क्रिस जॉर्डन, गस एटकिंसन, बेन डकेट और रेहान अहमद.
ENG vs NZ T20 Series 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम
फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, रचिन रवींद्र, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और कोल मैकोन्ची.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टिम साउदी की रफ्तार के सामने क्या होगा बटलर के सेना का हाल? जानें मैनचेस्टर की पिच का हाल