डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला साउथम्टन में खेला गया, जहां वर्ल्ड चैंपियंस ने आसान जीत हासिल की. बारिश से प्रभावित इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 226 रन बनाए. 227 रन के जवाब में न्यूजीलैंड 147 रन पर ही ढेर हो गई और 79 रन से मैच हार गई. दूसरा वनडे जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है. 

यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स

147 पर ढेर हुई न्यूजीलैंड

227 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 147 रन पर ढेर हो गई. डेरिल मिचेल ने 57 रन की पारी खेली. इसके अलावा 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. 

इंग्लैंड की स्थिति मजबूत

21 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 113 रन बना लिए हैं और उन्हें जीतने के लिए 114 रन की और जरूरत है और गेंद सिर्फ 78 बची हैं. डेरिच मिचेल 40 रन बनाकर नाबाद हैं तो ग्लैन फिलिप्स 1 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. इससे पहले टॉल लैथम 19, विल यंग 33, डेवोन कॉनवे 14 और फिन ऐलन बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं. 

15 ओवर में न्यूजीलैंड ने 73 रन बना लिए हैं और उनके तीन विकेट गिर चुके हैं. इस समय पिछले मैच के हीरो डेरिल मिचेल और टॉम लैथम क्रीज पर हैं. मिचेल 22 और लैथम 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

7 ओवर में न्यूजीलैंड ने बनाए 34 रन

227 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को फिन ऐलन के रूप में पहला झटका लगा, उन्हें पहले ही ओवर में डेविड विली ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद डेवोन कॉनवे और विल यंग ने पारी संभाली और टीम को 40 के पार पहुंचा दिया है. यंग 28 और कॉनवे 12 रन बनाकर नाबाद हैं. 

इंग्लैंड के लिए लिविंगस्टन ने रचा इतिहास

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लिविंगस्टन ने 95 रन की पारी खेली, जो इंग्लैंड के लिए 7वें नंबर पर वनडे का सबसे बड़ा स्कोर है. उनकी बदौलत इंग्लैंड ने 34 ओवर के खेल में 226 रन बना लिए हैं. 

लियम लिविंगस्टन ने जड़ा अर्धशतक

इंग्लैंड के 6 विकेट गिरने के बाद अब सारी उम्मीदें सैम करन और लियम लिविंगस्टन पर है, लिविंगस्टन ने 7वें नबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 49 गेंदों में 6 चौकों की मदद से फिफ्टी जड़ी है. उनके साथ सैम करन 6 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड ने 136 रन बना लिए हैं और उनके 9 ओवर और बचे हैं. 

इंग्लैंड को लगा छठा झटका

ग्लैन फिलिप्ट ने शानदार कैच लपककर मोईन अली को पवेलियन की राह दिखा दी है. अली ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए. इंग्लैंड ने 20.3 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 103 रन बना लिए हैं. सैम करन और लियम लिविंगस्टन क्रीज पर हैं. 

मोई अली और लिविंगस्टन ने संभाली पारी

55 के स्कोर पर आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद मोईन अली और लियम लिविंगस्टन ने मोर्चा संभाल लिया है और 18 ओवर में टीम को 80 के पार पहुंचा दिया है. अली 19 और लिविंगस्टन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

50 के पार पहुंचा इंग्लैंड

जोस बटलर और मोईन अली ने कुछ देर अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन सेंटनर ने कप्तान बटलर को बोल्ड कर इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. 12.1 ओवर में इंग्लैंड ने 55 रन बना लिए हैं और उनके 5 विकेट गिर चुके हैं. बटलर ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए. 

5 ओवर के भीतर इंग्लैंड के 3 बल्लेबाज आउट

ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्टन में कहर बरपा दिया है. उन्होंने अभी तक सिर्फ 1 रन देकर टॉप  के तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया. इंग्लैंड ने 5 ओवर में 10 रन बनाकर तीन विकेट गंवा दिए हैं. जोस बटलर और हैरी ब्रुक क्रीज पर हैं. 

हैरी ब्रुक और जॉनी बेयरस्टो ने शुरू की पारी

इंग्लैंड ने टॉस हारने के बाद अपनी बल्लेबाजी शुरू कर दी है. बारिश की वजह से यह मैच 34 ओवर का हो रहा है. 

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

फिन एलन, डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, सैम करन, डेविड विली, गस एटकिंसन और रीस टॉप्ली.

साउथम्टन में रुकी बारिश, जल्द होगा टॉस

साउथम्टन में बारिश रुक चुकी है और ग्राउंड्समैन के साथ अंपायर्स मैदान का मुआयना कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही टॉस होगा. हालांकि इतना तय है कि मैच में ओवर्स काटे जाएंगे

लगातार हो रही है साउथम्टन में बारिश

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला साउथम्पटन में खेला जाना है लेकिन अभी तक बारिश रुकी नहीं है. 

साउथम्टन से अच्छी खबर नहीं है. अभी भी मैदान पर तेज बारिश हो रही है और बारिश बंद होने के बाद ही पचा चलेगा कि कितने ओवर काटे जाएंगे और कब से मैच होगा. 

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

हैरी ब्रूक, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियम लिविंगस्टन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, रीस टॉपले, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली। सैम कुरेन, मार्क वुड और ब्रायडन कार्से.

वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

डेवोन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, बेन लिस्टर और फिन एलन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
eng vs nz 2nd live score updates england vs new zealand the rose bowl southampton devon conway jos buttler
Short Title
147 रन पर न्यूजीलैंड को ढेर कर इंग्लैंड ने 79 रन से जीता मुकाबला, सीरीज 1-1 से ब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
eng vs nz 2nd live score updates england vs new zealand the rose bowl southampton devon conway jos buttler
Caption

eng vs nz 2nd live score updates england vs new zealand the rose bowl southampton devon conway jos buttler

Date updated
Date published
Home Title

147 रन पर न्यूजीलैंड को ढेर कर इंग्लैंड ने 79 रन से जीता मुकाबला, सीरीज 1-1 से बराबर

Word Count
950