डीएनए हिंदी: इंग्लैंड को वर्ल्ड कप (England Vs Ireland)शुरू होने से पहले खिताब का दावेदार माना जा रहा था लेकिन पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराने में ही पसीने छूट गए थे. हालांकि अब आयरलैंड की चुनौती को इंग्लिश टीम बहुत गंभीरता से लेगी. आयरलैंड के सामने अपना दम-खम पेश करने का मौका है तो इंग्लैंड के पास पुरानी साख और धमक पाने का अवसर. इस मुकाबले के भी रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है. मैच से जुड़ी लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल जानें यहां.
England Vs Ireland मैच कब खेला जाना है?
वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 में इंग्लैंड बनाम आयरलैंड का मैच बुधवार को खेला जाना है.
वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 का इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मैच कहां खेला जाएगा?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच यह मुकाबला प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: एंकर ने खौलाया हरभजन सिंह का खून, वीडियो में देखें आगे फिर कैसे लगी क्लास
Eng Vs Ire के बीच यह मैच कितने बजे से शुरू होगा?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच यह रोमांचक मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले होगा.
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैचों के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है.
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच होने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ डिज्नी+हॉस्टार (Disney+Hotstar) पर लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: फॉर्म में चल रहे Hardik Pandya का कटेगा पत्ता? इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन
आयरलैंड- पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (सी), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, सिमी सिंह, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल.
इंग्लैंड- जोस बटलर (सी और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, हैरी ब्रूक्स, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कर्रान, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंग्लैंड के सामने आयरलैंड की चुनौती, लाइव टेलीकास्ट की सारी डिटेल जानें यहां